नई दिल्ली: बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने वर्ष 2021-22 के बजट को 'आत्मनिर्भर भारत का बजट' करार देते हुए बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के लिए इतना अधिक काम कर रहे हैं तो वह 'किसान विरोधी' कैसे हो सकते हैं. लोकसभा में बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए हेमा मालिनी ने कहा, 'यह आत्मनिर्भर भारत का बजट है. यह देश को बदलने वाला बजट है.'


किसानों के लिए काम कर रहे हैं प्रधानमंत्री 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कहा कि इतिहास में पहली बार स्वास्थ्य क्षेत्र में बजट में 137 फीसदी की बढ़ोतरी की गई. बीजेपी सांसद ने कहा कि पिछले साढ़े छह वर्षों में गरीबों के लिए कई योजनाएं लाई गई हैं ताकि सभी समुदाय के लोग सम्मान के साथ जी सके. उन्होंने कहा कि किसानों के जीवन परिवर्तन लाने के लिए बहुत सारे प्रावधान किये गए हैं. किसानों के फायदे के लिए अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. उन्होंने सवाल किया, 'जो (प्रधानमंत्री) किसानों के लिए लगातार काम करते आ रहे हैं तो फिर वह किसान विरोधी कैसे हो गए?'


ये भी पढ़ें: Red Fort Violence: पहले ही लिखी जा चुकी थी हिंसा की पटकथा? दीप सिद्धू ने खोले कई राज


अर्थव्यवस्था को सुधारा


मथुरा से लोकसभा सदस्य हेमा मालिनी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में कहा है कि इन कानूनों को लागू होने दीजिए और कुछ कमी होगी तो इसे सुधारा जाएगा. लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री ने कोविड संकट के कारण पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था को न सिर्फ पटरी पर लाने का काम किया है, बल्कि यह पटरी पर तेजी से दौड़ रही है. इसका उदाहरण जीएसटी संग्रह में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है.'