नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देर शाम सूफी कव्वाली का लुत्फ उठाया और बीच बीच में तालियां बजाकर दाद भी दी। विश्व सूफी मंच को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री दर्शक दीर्घा में बैठे और सूफी संगीत एवं कव्वाली का मजा लिया।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


वह सूफी संगीत के कार्यक्रम के दौरान करीब एक घंटे तक बैठ रहे। इस दौरान वह मेज पर अपनी अंगुलियां और हथेली थपथपाते तथा समय समय पर तालियां बजाते देखे गए। मोदी जब बोलने के लिए मंच पर चढ़े तो दर्शक दीर्घा में बैठे दो व्यक्ति खड़े हो गए और उन्होंने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।