PM Modi Lakshadweep Visit: `क्या शानदार एक्सपीरियंस था...`, लक्षद्वीप पहुंचे पीएम मोदी ने की स्नॉर्कलिंग, तस्वीरें वायरल
PM Modi Snorkelling: गुरुवार को एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा, जो लोग एडवेंचर को पसंद करते हैं, उनकी लिस्ट में लक्षद्वीप जरूर होना चाहिए. अपने इस दौरे में मैंने स्नॉर्कलिंग का लुत्फ उठाया. क्या शानदार एक्सपीरियंस था.
Lakshadweep Visit Modi: पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लक्षद्वीप में स्नॉर्कलिंग का लुत्फ उठाया. उन्होंने अपने इस दौरे की तस्वीरें भी शेयर की हैं. एडवेंचर पसंद लोगों से पीएम मोदी ने इस जगह को अपनी बकेट लिस्ट में जोड़ने को भी कहा. गुरुवार को एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा, जो लोग एडवेंचर को पसंद करते हैं, उनकी लिस्ट में लक्षद्वीप जरूर होना चाहिए. अपने इस दौरे में मैंने स्नॉर्कलिंग का लुत्फ उठाया. क्या शानदार एक्सपीरियंस था.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि प्राकृतिक सुंदरता के अलावा, लक्षद्वीप की शांति भी मंत्रमुग्ध कर देने वाली है. इस शांत वातावरण ने उन्हें यह सोचने का मौका दिया कि 140 करोड़ भारतीयों के कल्याण के लिए और भी ज्यादा मेहनत कैसे की जाए. स्नॉर्कलिंग के अलावा पीएम मोदी ने खूबसूरत बीच पर मॉर्निंग वॉक की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
क्या होती है स्नॉर्कलिंग? स्नॉर्कलिंग में मास्क और ब्रीदिंग ट्यूब, जिसे स्नोर्कल कहा जाता है, का इस्तेमाल करके पानी की सतह के पास तैरते हैं. स्नॉर्कलर्स के जरिए लोग पानी के नीचे के अद्भुत दृश्यों का लुत्फ उठाते हैं. इसमें पानी में गहराई तक गोता नहीं लगाया जाता है. साल 2021 में दुनिया ने जाना था कि पीएम मोदी को एडवेंचर भी पसंद है. तब वह डिस्कवरी चैनल के पॉपुलर शो मैन Vs वाइल्ड में बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आए थे. बेयर ग्रिल्स ने पीएम मोदी को स्थिरता और हौसले का उदाहरण बताया था. दोनों ने ही उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क में अपनी सर्वाइवल स्किल्स को आजमाया था.
प्रसारण से पहले बेयर ग्रिल्स ने इस स्पेशल एपिसोड का 45 सेकंड का एक स्पेशल प्रोमो शेयर किया था. इस क्लिप के शेयर होते ही यह आग की तरह इंटरनेट पर फैल गई और लोगों को पीएम मोदी के व्यक्तित्व का अलग ही हिस्सा देखने को मिला. इस प्रोमो में पीएम मोदी के अलावा पार्क में घूमते हुए टाइगर, हाथी और हिरण नजर आए थे.