Gujarat bridge collapse PM Modi Morbi visit: गुजरात के मच्छू नदी पर बने मोरबी पुल के गिरने की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. भयावह हादसे में अब तक 135 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कई घायलों का अब भी इलाज चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस खूनी मोरबी पुल को बारीकी से देखा. उन्होंने काफी देर तक घटनास्थल का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने हादसे की जगह पहुंचकर राहत कार्य का जायजा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात अपने गृह राज्य में गुजरात पुल हादसे को लेकर हाई लेवल मीटिंग की अध्यक्षता की थी. इस बैठक के बाद पीएमओ ने जानकारी दी थी कि पीएम मोदी मोरबी का दौरा करेंगे और घायल पीड़ितों से भी मिलेंगे. वे त्रासदी में राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोरबी पहुंचे पीएम मोदी



पीएम मोदी ने मोरबी पुल हादसे की जगह का किया निरीक्षण



अस्पताल में घायलों से मिले पीएम मोदी



पीएम ने बचाव और राहत कार्यों में लगे लोगों से मुलाकात की