PM Modi News: सभी राज्यों के गृहमंत्रियों के चिंतन शिवर को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमें नक्सलवाद के सभी रूपों को हराना होगा चाहे वह बंदूक चलाना हो या कलम चलाना, हमें उन सभी का समाधान खोजना होगा.‘ उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में, सभी सरकारों ने आतंकवाद के जमीनी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए जिम्मेदारी से काम किया है. हमें अपनी ताकतों को मिलाकर इसे संभालने की जरूरत है.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारी युवा पीढ़ी को भ्रमित करने के लिए, ऐसी बचकानी बातें करते हैं लोग, जिससे देश को बहुत नुकसान हो रहा है. जैसे हमने नक्सल प्रभावित जिलों पर फोकस किया है उसी तरह से उन्होंने अब अपना इंटेलेक्चुअल दायरा उन जगहों पर पहुंचाने का प्रयास किया है जो आने वाली पीढ़ियों में विकृत मानसिकता पैदा कर सकता है. एक दूसरे के प्रति नफरत पैदा कर सकते हैं, इमोशनल चीजों को आउट ऑफ प्रोपोर्शन उछालकर के समाज के अनेक टुकड़ों में खाई पैदा कर सकते हैं, बिखराव पैदा कर सकते हैं. हमें ऐसी किसी चीज को देश में चलने नहीं देना है.’


'नकारात्मक ताकतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हमारी जिम्मेदारी'
पीएम मोदी ने कहा, ‘कानून का पालन करने वाले नागरिकों की सुरक्षा और अधिकारों के लिए, नकारात्मक ताकतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हमारी जिम्मेदारी है. फेक न्यूज का छोटा टुकड़ा पूरे देश में तूफान ला सकता है. हमें लोगों को कुछ भी फॉरवर्ड करने से पहले सोचने के लिए शिक्षित करना होगा,  विश्वास करने से पहले सत्यापित करें.’


'हम निरंतर प्रक्रियाओं में सुधार करते चलें'
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कानून व्यवस्था को बनाए रखना, एक 24X7 वाला काम है लेकिन किसी काम में ये भी आवश्यक है कि हम निरंतर प्रक्रियाओं में सुधार करते चलें, उन्हें आधुनिक बनाते चलें.’ उन्होंने कहा, ‘हमने 5G युग में प्रवेश किया. 5G के कई फायदे हैं और इसके लिए जागरूकता की भी जरूरत है. 5जी के साथ फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी, ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन टेक्नोलॉजी, ड्रोन और सीसीटीवी टेक्नोलॉजी में कई गुना सुधार होगा. हमें अपराध की दुनिया से 10 कदम आगे रहना होगा.’


पीएम मोदी ने कहा, ‘साइबर क्राइम हो या फिर ड्रोन टेक्नोलॉजी का हथियारों और ड्रग्स तस्करी में उपयोग, इनके लिए हमें नई टेक्नोलॉजी पर काम करते रहना होगा. स्मार्ट टेक्नोलॉजी से कानून-व्यवस्था को स्मार्ट बना पाना संभव होगा.’


प्रधानमंत्री ने पुलिस के लिए ‘‘एक राष्ट्र, एक वर्दी’’ का विचार रखते हुए कहा कि इसे थोपना नहीं चाहिए बल्कि इस पर विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस के बारे में अच्छी धारणा बनाए रखना महत्वपूर्ण है.


(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)