पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ BJP के सभी मोर्चों की बैठक 16 मई को
बैठक कई सत्रों में होगी इसमें से एक सत्र खुद प्रधानमंत्री लेंगे और कार्यकर्त्ताओं को चुनावों में जाने के लिए तैयार करने के लिए कह सकते हैं.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 16 मई को बीजेपी के सभी मोर्चो की बैठक दिल्ली में बुलाई है. पूरा दिन चलने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री और पार्टी अध्यक्ष मोर्चो की कार्यकारणी के साथ सीधा संवाद करेंगे. इस बैठक में महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, एस सी एस टी मोर्चा और यूवा मोर्चा जैसे सभी की कार्यकारणी को बुलाया गया है. ताकि पार्टी के नीचे स्तर के कार्यकर्त्ताओ को सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया जा सके.
पार्टी के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री का कर्नाटक के कार्यकत्ताओं के साथ सीधा संवाद करने से कार्यकर्त्ताओं में ख़ासा उत्साह आया था. इसका असर चुनावों में भी दिखा है. इसको देखते हुए पार्टी ने सभी मोर्चो के पदाधिकारियों और कार्यकारणी के साथ भी इस तरह की बैठक करने का फैसला लिया था.
बैठक कई सत्रों में होगी इसमें से एक सत्र खुद प्रधानमंत्री लेंगे और कार्यकर्त्ताओं को चुनावों में जाने के लिए तैयार करने के लिए कह सकते हैं. साथ ही अभी तक सरकार ने आम लोगों के हितों के लिए क्या क्या काम किया है. इसका लेखाजोखा भी इन पदाधिकारियों को दें सकते हैं, ताकि चुनावों से पहले वो ये संदेश आम कार्यत्ताओं को पहुंचा सकें.