बस्ती: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बस्ती (Basti) में आज (रविवार को) एक रैली के दौरान विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि घोर परिवारवादी कभी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और देश का भला नहीं कर सकते हैं. इनका एक ही मंत्र है- ‘पैसा परिवार की तिजोरी में, कानून जेब में और जनता इनके पैरों पर.’


घोर परिवारवादी माफियाओं को देते हैं ताकत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री मोदी ने बस्ती के पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान, हथियागढ़ में बस्ती, संत कबीरनगर, सिद्धार्थनगर और अंबेडकर जिले के विधान सभा क्षेत्रों की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए कहा कि घोर परिवारवादी समाज के कमजोर वर्गों पर गुंडई करने वाले माफ‍ियाओं को ताकत देते हैं.


कानून जेब में और जनता उनके पैरों पर


उन्होंने कहा कि घोर परिवारवादियों का एक ही मंत्र है, पैसा परिवार की तिजोरी में, कानून जेब में और जनता उनके पैरों पर. ये उत्तर प्रदेश और देश को ताकतवर नहीं होने देंगे. कबीर ने परिवारवादियों के लिए कहा था कि 'दुर्बल को न सताइए, जाकी मोटी हाय' और गरीब की इसी हाय ने 2014 में इन्हें झटक दिया, 2017 में पटक दिया और 2019 में साफ कर दिया और अब 2022 में तो इन्हें अपनी ही सीट बचाने के लाले पड़ गए हैं.


ये भी पढ़ें- मन की बात में PM मोदी का संबोधन, कहा- इटली से लाए भारत की बहुमूल्य धरोहर


यूक्रेन से वापस लाए जा रहे भारतीय


प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनौती भरे समय में भारत ने हमेशा अपने हर एक नागरिक के जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्‍च प्राथमिकता दी है और जहां भी संकट आया, वहां से अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. ऑपरेशन गंगा चलाकर हम यूक्रेन से हजारों भारतीयों को वापस ला रहे हैं. सरकार यूक्रेन में मौजूद भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लाने के लिए दिन-रात काम कर रही है. ये भारत को ज्यादा से ज्यादा ताकतवर और आत्मनिर्भर बनाने का समय है और ये जात-पात, छोटी-छोटी बातों से ऊपर उठकर राष्‍ट्र के साथ खड़े होने का समय है.


ये भी पढ़ें- रूस के छक्के छुड़ाने में जर्मनी करेगा यूक्रेन की मदद, जानिए क्या है प्लानिंग


पीएम मोदी ने कहा, ‘हमें हर साल, लगातार हर हाल में अपनी सेनाओं को आधुनिक बनाते रहना होगा और देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए खुद को खपाना होगा, लेकिन ये काम घोर परिवारवादी, घोर स्‍वार्थी कभी नहीं कर सकते.’


उन्होंने कहा, ‘जिन लोगों का इतिहास रक्षा सौदों में कमीशन खाने का रहा हो, वे परिवारवादी देश को कभी मजबूत नहीं कर सकते. जो लोग देश की सेनाओं की जरूरत को हमेशा नजरअंदाज करते रहे, वे परिवारवादी देश को मजबूत नहीं कर सकते.'


पीएम मोदी ने भरोसा जताया किया कि उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में बीजेपी की ‘प्रचंड बहुमत वाली सरकार’ बनेगी.



(इनपुट- भाषा)


LIVE TV