Makar Sankranti पर PM Modi ने देशवासियों को दी बधाई, Rajnath Singh ने भी किया ट्वीट
Makar Sankranti 14 January 2021: कड़ाके की ठंड के बावजूद मकर संक्रांति के मौके पर स्नान के लिए अलग-अलग शहरों में श्रद्धालु बड़ी संख्या में नदी के घाटों पर पहुंचे. पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मकर संक्रांति पर बधाई दी.
नई दिल्ली: आज 14 जनवरी 2021 को देशभर में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) समेत कई नेताओं ने मकर संक्रांति पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. बता दें कि आज मकर संक्रांति के साथ देश के अलग-अलग राज्यों में पोंगल, माघ बिहू और भोगी भी धूमधाम से मनाया जा रहा है.
आज मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के दिन कड़ाके की ठंड के बावजूद स्नान के लिए अलग-अलग शहरों में श्रद्धालु बड़ी संख्या में नदी के घाटों पर पहुंचे और स्नान करके दान-दक्षिणा दी. जहां उत्तर प्रदेश के वाराणसी और बिहार के पटना में लोगों ने गंगा नदी में स्नान किया, वहीं पश्चिम बंगाल के कोलकाता में श्रद्धालुओं ने हुगली नदी में आस्था की डुबकी लगाई.
ये भी पढ़ें- मकर संक्रांति के दिन घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, देखिए PHOTOS
मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देशवासियों को बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'देशवासियों को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत बधाई. मेरी कामना है कि उत्तरायण सूर्यदेव सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करें.'
मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के मौके पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, 'मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. यह पर्व आपके जीवन में सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए यही मंगलकामना है.'
भारत के विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर ने भी मकर संक्रांति के मौके पर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'उमंग भरे पर्वों- मकर संक्रांति, पोंगल, माघ बिहू और उत्तरायण पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! ये त्योहार सबके जीवन में सुख, समृद्धि व आरोग्य लेकर आएं!'
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को मकर संक्रांति के पर्व पर शुभकामनाएं दीं. गृह मंत्री ने ट्वीट किया, 'मकर संक्रांति का यह महापर्व सभी देशवासियों के जीवन में नई ऊर्जा एवं उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए ऐसी ईश्वर से कामना करता हूं. मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मकर संक्रांति की बधाई दी. जेपी नड्डा ने ट्वीट करके लिखा, 'दान, पुण्य, सेवा, धर्म और हर्षोल्लास के पावन पर्व मकर-संक्रांति, उत्तरायण, पोंगल, माघ बिहू और भोगी की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. ये पर्व सभी के जीवन में खुशियों का संचार करें तथा हर घर-आंगन में सुख, शांति व समृद्धि आए, यही प्रार्थना है.'
LIVE TV