PM नरेंद्र मोदी ने बताया, उन्हें कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर क्यों आती है दया?
नमो ऐप के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, मेरा संदेश साफ है कि अब तक की विजय यात्रा ने सिद्ध कर दिया कि हमारी ताकत का मंत्र है ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत`.
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो ऐप के जरिए मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत गाजियाबाद, नवादा, हजारीबाग, जयपुर देहात और अरुणाचल (वेस्ट) के बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद कर रहे हैं. नमो ऐप के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, मेरा संदेश साफ है कि अब तक की विजय यात्रा ने सिद्ध कर दिया कि हमारी ताकत का मंत्र है ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत' है. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में भ्रष्टाचार, शिष्टाचार बन गया था.
पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें
- विपक्ष आज सरकार के खिलाफ झूठ, अप्रचार फैलाने में लगा है लेकिन देश की जनता जाग गई है.
- पहले भ्रष्टाचार को सिस्टम का हिस्सा मान लिया जाता था, अब यह विश्वास जगा है कि पूरी पारदर्शिता के साथ काम होगा.
- बीजेपी सरकार सिर्फ नारे नहीं गढ़ती है बल्कि जमीनी स्तर पर वास्तविकता तक लोगों को ले जाती है.
- सबका साथ-सबका विकास- हमारे लिए सिर्फ नारा नहीं बल्कि एक मंत्र की तरह पवित्र लक्ष्य है.
- कांग्रेस की सरकार पर मुझे दया आती है. कांग्रेस आज विपक्ष की भूमिका में भी फेल है.
- पीएम मोदी ने कहा, काम न करने के कारण कांग्रेस को जनता से सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
- बीते चार वर्षों ने कांग्रेस और उसके कुछ सहयोगियों की पोल खोल दी है. जनता ने उन्हें गवर्नेंस में असफलता के कारण बाहर का रास्ता दिखाया.