नई दिल्ली : कांग्रेस और टीडीपी द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत टीडीपी सांसद जयराज गाला ने की. इस पर जवाब भाजपा सांसद राकेश सिंह ने दिया. इसके बाद कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष राहुल गांधी बोले. उन्होंने बहस की शुरुआत अंग्रेजी में की. थोड़ी देर बाद उन्होंने हिंदी में बोलना शुरू किया. उन्होंने रोजगार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल गांधी ने कहा, चीन 50 हजार युवाओं को 24 घंटे में रोजगार देता है. आप 400 लोगों को रोजगार देते हैं. ये इनकी हकीकत है. ये लोग झूठे वादे करते हैं. उनके भाषण के दौरान कई ऐसे मौके आए, जब पीएम मोदी जोर से हंसते नजर आए.




इसके बाद उन्होंने नोटबंदी का मामला उठाया. उन्होंने पता नहीं प्रधानमंत्री को कहां से मैसेज आया कि उन्होंने रात 8 बजे नोटबंदी कर दी. मैं सूरत गया, वहां के व्यापारियों से मिला. उन्होंने कहा, उनके इस फैसले से हमें सबसे ज्यादा चोट लगी है. ये मैंने नहीं कहा, उन्होंने कहा है. राहुल गांधी की इस बात पर पीएम मोदी मुस्कुरा उठे. दरअसल गुजरात चुनाव के वक्त कांग्रेस को सूरत समेत सभी बड़े शहरों में हार का मुंह देखना पड़ा था.



इसके बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की विदेश नीति पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा आप अमेरिका जाते हैं, बराक ओबामा से मिलते हैं. ट्रंप से मिलते हैं. राहुल के इतना कहते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोर से हंस पड़े. इसके बाद राहुल गांधी के भाषण के समय थोड़ा व्यवधान पड़ा.


राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा 'अब पीएम मोदी ईमानदार नहीं रहे, इसलिए वह मुझसे नजर नहीं मिला पा रहे हैं'. राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश ने देखा कि मैंने साफ-साफ बोला है इसलिए मोदी मुझसे नजर नहीं मिला पा रहे हैं. राहुल गांधी के इस बयान पर प्रधानमंत्री मोदी खिलखिलाकर हंस पड़े.