नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) जैसी घातक महामारी से पूरा देश एकजुट होकर लड़ रहा है. हर कोई इस लड़ाई में अपना योगदान दे रहा है. इस लड़ाई में ZEE Group भी बढ़ चढ़कर हिस्‍सा ले रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी ZEE के अभियान की सराहना की है. उन्‍होंने पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) में योगदान के लिए ज़ी समूह (ZEE Group) की सराहना की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ''मैं पीएम-केयर्स में योगदान के लिए ज़ी ग्रुप की सराहना करता हूं. इससे COVID-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई और भी मजबूत होगी.''



बता दें कि ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने यह बात कही. गोयनका ने अपने ट्वीट में लिखा था, '' ZEE के 3500 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में साथ आए हैं और पीएम केयर्स फंड में योगदान करते हैं. कर्मचारियों द्वारा दी गई योगदान की राशि और ज़ी समूह की राशि एक साथ पीएम केयर्स फंड में भेजी जाएगी.''


पीएम ने अपने ट्वीट्स के माध्यम से उन सभी का धन्यवाद किया है जो कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई लड़ने में आगे आए हैं और पीएम केयर्स फंड में दान देने की इच्छा जताई है.