नई दिल्ली: तमिलनाडु (Tamil Nadu), पुडुचेरी (Puducherry) और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तटीय क्षेत्रों में चक्रवात ‘निवार’ (Nivar) दस्तक दे रहा है. अनुमान लगाया गया है कि ये तूफान 25 नवम्बर को तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को पार करेगा. तूफान निवार की वजह से तमिलनाडु के तटीय इलाकों में भारी बारिश के चलते IMD ने अलर्ट जारी कर दिया है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने तमिलनाडु के सीएम के पलानीस्वामी (Tamil Nadu CM Edappadi K Palaniswami) और पुडुचेरी के सीएम वी. नारायणसामी (Puducherry CM V Narayanasamy) से फोन पर बात की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्र करेगा हर संभव मदद
चक्रवात ‘निवार’ (Nivar) के संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने तमिलनाडु के सीएम के पलानीस्वामी (CM Edappadi K Palaniswami) और पुडुचेरी के सीएम वी. नारायणसामी (CM V Narayanasamy) को केंद्र से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा है, ‘मैं प्रभावित क्षेत्रों में रहने वालों की सुरक्षा और कुशलता के लिए प्रार्थना करता हूं.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
 




NDRF की टीमें तैनात
बता दें, IMD के जरिए जारी चक्रवाती तूफान निवार की वार्निंग के बाद तमिलनाडु के नागापट्टिनम और कराईकल इलाकों में NDRF की टीमों को भी अलर्ट किया गया है. वहीं 18 टीमें अन्य राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में तैनाती के लिए तैयार हैं. ये दल प्रभावित क्षेत्रों से स्थानीय लोगों को निकालने में सहायता करेंगे साथ ही राहत और बचाव कार्यों के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ काम करेंगे.

LIVE TV