कश्मीर में जवानों के साथ पीएम मोदी की दिवाली, कहा- सैनिकों का जीवन तपस्या है
पीएम नरेंद्र मोदी ने सैनिकों से कहा कि `मैं परिवार के साथ दिवाली मनाना चाहता था. आप सब मेरे परिवार की तरह हैं. सैनिकों के साथ दिवाली मनाने से नई ऊर्जा आती है.`
नई दिल्ली/श्रीनगर : इस बार पीएम नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के गुरेज सेक्टर में जवानों के साथ दिवाली मनाई. पीएम यहां सुबह करीब 10.47 बजे पहुंचे और उन्होंने यहां करीब दो घंटे जवानों के बीच बिताए. गुरेज सेक्टर प्रदेश में नियंत्रण रेखा के समीप स्थित है.
यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने सैनिकों से कहा कि 'मैं परिवार के साथ दिवाली मनाना चाहता था. आप सब मेरे परिवार की तरह हैं. सैनिकों के साथ दिवाली मनाने से नई ऊर्जा आती है.' पीएम ने सैनिकों ने कहा कि 'न्यू इंडिया बनाने में सेना की भी बड़ी भागीदारी है'. इसके साथ ही उन्होंने हर सैनिक को बहादुरी और समर्पण का प्रतीक बताया.
पीएम द्वारा सैनिकों से कही गई मुख्य बातें...
आप लोगों से हाथ मिलाकर ऊर्जा मिलती है.
सैनिकों का जीवन तपस्या है.
सीमा पर सुरक्षा करना सैनिक की जिंदगी है.
सैनिक तिरंगे लिए जीता है या उसे लपेटकर ही मर जाता है.
आप एक कदम चलेंगे तो देश सवा सौ करोड़ कदम चलेगा.
हमारे देश के लोगों में सेना की यूनिफॉर्म के प्रति बेहद श्रद्धा है.
सरकार सैनिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.
नौकरी के बाद हर सैनिक एक बेहतरीन योग टीचर बन सकता है.
मैंने एक भी दिवाली अपने मुख्यालय पर नहीं बनाई, हर बार मैंने दिवाली सीमा पर बनाई.
मेरे मन में यही भाव रहता है कि मिलकर अपनी कठिनाईयों को भी दूर करेंगे और आवश्यकताओं भी पूरा करेंगे.
मुझे खुशी है कि हमने हमारे जवानों की वन रैंक-वन पेंशन की मांग को पूरा किया.
हमारे अस्पताल अच्छे बनें, यातायात सुविधा अच्छी बनें, उन सभी विषयों पर सरकार का सहयोगात्मक रवैया है.
सैनिकों की समस्याएं सुलझाना हमारी प्राथमिकता.
सभी सैनिकों को दिवाली की शुभकामनाएं.
फोटो- पीएम मोदी ने जवानों को मिठाई भी खिलाई (तस्वीर साभार- PTI)
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू और चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जे एस संधु भी प्रधानमंत्री के साथ गुरेज सेक्टर पहुंचे.
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद साल 2014 में उन्होंने सियाचिन में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी. इसके बाद 2015 में डोगराई वार मेमोरियल पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जवानों के साथ त्योहार मनाया था, जबकि पिछले साल यानी 2016 में दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश में आईटीबीपी जवानों के बीच गए थे.
वहीं, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी अंडमान-निकोबार में तीनों सेनाओं के कमान के साथ दिवाली मनाएंगी. सीतारमण आज से दो दिन के दौरे पर अंडमान-निकोबार पर हैं. इस मौके पर वह विभिन्न समारोहों के दौरान जवानों के परिजन से बातचीत भी करेंगी.