पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक नाबालिग के लिए पुलिसकर्मियों को चाय नहीं देना भारी पड़ गया. वर्दी के रौब में चाय नहीं देने पर तिलमिलाए पुलिस वालों ने उस लड़के पर गर्म दूध फेंक दिया जिससे उसकी जान पर बन आई. बारह साल का सूरज कुमार अपनी मां की मदद करता है, जो पंत भवन के पास पटना के सबसे बिजी हरताली मोड़ इलाके में चाय की एक दुकान चलाती है.


पीड़ित ने बताई आपबीती


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिसकर्मियों की इस करतूत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया, जहां पीड़ित अपने दोनों जले हुए पैरों के साथ सड़क के डिवाइडर पर बैठा हुआ दिख रहा है. पीड़ित ने कहा, 'बोलेरो पर पांच पुलिसकर्मी मेरे स्टॉल पर आए और चाय मांगी, जब मैंने मना किया, तो एक पुलिसकर्मी ने मुझे थप्पड़ मारा और अन्य दो ने मुझ पर गर्म दूध वाला बर्तन फेंक दिया.'


ये भी पढ़ें: कपल को घर में घुसकर लूटा, 500 देकर छुए पैर; बोले-6 महीने में लौटा देंगे पैसा


जानकारी के मुताबिक दूध इतना गर्म था कि उससे लड़के के शरीर की खाल तक उतर आई. इस भीषण हमले में उसका पैर भी बुरी तरह जल गया है. इस पुलिस वैन और आरोपी पुलिस कर्मियों को श्री कृष्णपुरी पुलिस स्टेशन में तैनात किया गया है.


पुलिस ने दिया एक्शन का भरोसा


संपर्क किए जाने पर श्रीकृष्णपुरी थाने के एसएचओ सतीश कुमार सिंह ने कहा कि हमें ऐसी किसी घटना के बारे में नहीं पता चला है. अगर ऐसा कोई मामला संज्ञान में आता है तो पुलिस कर्मियों के खिलाफ कानून के दायरे में कार्रवाई की जाएगी.