Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने अशोक विहार इलाके के बैंक्वेट हॉल में चल रही पार्टी में छापा मार कर बड़ी तादाद में कैश और कॉइन बरामद किए हैं. इस पार्टी में 36 महिलाओं समेत करीब 157 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. पार्टी में 21 लाख रुपये से ज्यादा का कैश बरामद हुआ. इसके साथ ही पुलिस ने कई हुक्के, शराब की बोतलें और नशे की अन्य चीजें भी बरामद की हैं. बैंक्वेट हॉल के मालिक और मैनेजर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विजलेंस की टीम ने इन्फॉर्मेशन के आधार पर की छापेमारी


दिवाली का त्योहार आते ही दिल्ली के कई बड़े होटलों, फार्महाउस और बैंक्वेट हॉल में जुएं, सट्टे, हुक्का, शराब और मुजरे की महफिल सजना अब आम बात हो गई है. ऐसी ही एक महफिल की जानकारी दिल्ली के अशोक विहार इलाके के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिये में देखने को मिली. जहां गैंबलिंग पार्टी चल रही थी, जुआ खेलने वालों के लिए शराब का इंतजाम भी किया गया था. सूत्रों की मानें तो 6000 रुपये परपर्सन की एंट्री रखी गई थी. तभी नॉर्थ-वेस्ट डिस्टिक की विजलेंस की टीम ने इन्फॉर्मेशन के आधार पर इस बैंकट हाल में बीती रात करीब 1 बजे छापेमारी की और बड़ी तादाद में दिल्ली पुलिस का स्टाफ और तमाम आलाधिकारियों को मौके पर बुलाया गया. 36 महिलाओं समेत करीब 157 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने इस बैंकट हाल की तीसरी मंजिल से करीब 40 हुक्के, शराब की बोतलें और करीब 4000 कॉइन और 21 लाख रुपये से ज्यादा का कैश भी बरामद किया.


मालिक और मैनेजर के खिलाफ मुकदमा


पुलिस ने बैंक्वेट हॉल के मालिक और मैनेजर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है और बैंक्वेट हॉल की तीसरी मंजिल को सील कर दिया गया है लेकिन जिस तरह से इतनी बड़ी संख्या में लोगो को यहां पर बुलाकर जुआ खेला जा रहा था. बुधवार की रात पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि अशोक विहार के एक बैंक्वेट हॉल में बड़ी संख्या में लोग जुआ खेल रहे हैं.  



ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर