नई दिल्ली: फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) समेत कई सितारों के ऑफिस और घरों पर आयकर विभाग (IT) की छापेमारी मामले में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) अब आमने-सामने आ गई है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने राहुल गांधी के मुहावरों का जवाब मुहावरों के जरिए ही दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली.


प्रकाश जावड़ेकर ने शेयर किए तीन मुहावरे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने ट्वीट कर कहा, 'राहुल गांधी इन मुहावरों को भी याद करिए. 1- सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को- आपातकाल में मीडिया की आजादी पर अंकुश लगाने वाली कांग्रेस का मीडिया फ्रीडम पर ज्ञान देना. 2- उंगली पर गिने जा सकना- कांग्रेस की मौजूदा स्तिथि और चुनाव में स्थिति. 3- रंगा सियार- सबसे सांप्रदायिक पार्टी सेकुलरिज्म का ढोंग करती; एक परिवार की पार्टी अब लोकतंत्र पढ़ा रही.'



राहुल ने मुहावरों से केंद्र पर साधा था निशाना


इससे पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था और तीन मुहावरे शेयर किए थे. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कुछ मुहावरे: उंगलियों पर नचाना- केंद्र सरकार IT Dept-ED-CBI के साथ ये करती है. भीगी बिल्ली बनना- केंद्र सरकार के सामने मित्र मीडिया. खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे- जैसे केंद्र सरकार किसान-समर्थकों पर रेड कराती है.'



आयकर विभाग ने की कार्रवाई


बता दें कि टैक्स चोरी के मामले में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) समेत कई सितरों के घरों और ऑफिस पर आयकर विभाग (IT Department) ने बुधवार को छापेमारी की थी. इसके अलावा आयकर विभाग ने अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से बुधवार देर रात तक पूछताछ भी की थी. आयकार विभाग (Income Tax Department) ने फिल्ममेकर मधु मंटेना (Madhu Mantena) की कंपनी क्वान टैलेंट मैनेजमेंट के अंधेरी वेस्ट के कॉमर्स सेंटर ऑफिस में भी छापेमारी की. इस ऑफिस में आयकर विभाग के 8 अधिकारी सुबह 6 बजे पहुंचे थे और 20 घंटे से ज्यादा समय तक वहीं मौजूद रहे. इस दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने ऑफिस से कई अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त किए. इसके अलावा क्वान कंपनी के 4 अकाउंट्स को सील कर दिया गया है.