नागपुर : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज आरएसएस मुख्‍यालय में आयोजित होने वाले 'संघ शिक्षा वर्ग' के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान प्रणब मुखर्जी संघ शिक्षा वर्ग के तृतीय वर्ष के प्रशिक्षण कोर्स के समापन समारोह में भाषण देंगे. दरअसल, बतौर कांग्रेसी नेता प्रणब मुखर्जी ने हमेशा संघ की आलोचना की, लिहाजा संघ कार्यकर्ताओं और लोगों में इस बात को लेकर उत्‍सुकता है कि वह समारोह में अपने भाषण के दौरान क्‍या संदेश देंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस समारोह में शिरकत करने के लिए प्रणब मुखर्जी गुरुवार को नागपुर पहुंचे. उनके नागपुर पहुंचने पर बड़ी संख्‍या में संघ कार्यकर्ता भी नागपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां संघ के सह सर कार्यवाह वी. भगैय्या और नागपुर शहर इकाई के अध्यक्ष राजेश लोया ने फूलों का गुलस्‍ता देकर उनका स्‍वागत किया. 


उल्‍लेखनीय है कि मुखर्जी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हामी भरने के बाद से ही यह चर्चा और विवाद के केंद्र में है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के निमंत्रण पर मुखर्जी की सहमति के बाद से ही कई कांग्रेस नेता उनसे 'धर्मनिरपेक्षता के हित में' इसमें शिरकत नहीं करने का आग्रह कर चुके हैं. कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने प्रणब मुखर्जी के संघ के समारोह में जाने को लेकर कहा कि 'मैंने प्रणब दा से इसकी उम्मीद नहीं की थी!'


 



 


कांग्रेस नेताओं के बयान के बाद अब उनके परिजनों ने ही इस पर सवाल उठा दिए हैं. प्रणब की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि उनके पिता नागपुर जाकर ‘भाजपा एवं आरएसएस को फर्जी खबरें गढ़ने और अफवाहें फैलाने’ की सुविधा मुहैया करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके ‘‘भाषण तो भुला दिए जाएंगे, लेकिन तस्वीरें (विजुअल्स) रह जाएंगी.’’ 


शर्मिष्ठा ने ट्वीट किया, 'आशा करती हूं कि प्रणब मुखर्जी को आज की घटना से इसका अहसास हो गया होगा कि भाजपा का डर्टी ट्रिक्स विभाग किस तरह काम करता है'. उन्होंने कहा, 'यहां तक कि आरएसएस कभी यह कल्पना भी नहीं करेगा कि आप अपने भाषण में उनके विचारों का समर्थन करेंगे, लेकिन भाषण को भूला दिया जाएगा और तस्वीरें रह जाएंगी तथा इनको फर्जी बयानों के साथ फैलाया जाएगा'. शर्मिष्ठा ने कहा, 'आप नागपुर जाकर भाजपा/आरएसएस को फर्जी खबरें गढ़ने, अफवाहें फैलाने और इनको किसी न किसी तरह विश्वसनीय बनाने की सुविधा मुहैया करा रहे हैं और यह तो सिर्फ शुरुआत भर है.'