2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद जब सरकार बनाने की बारी आई तो शिवसेना और बीजेपी एक मत नहीं हो सके. दोनों की राह जुदा हो गई. इन सबके बीच नाटकीय घटनाक्रम में देवेंद्र फडणवीस और शरद पवार के भतीजे अजित पवार 23 सितंबर 2019 की सुबह सुबह राजभवन में सीएम और डिप्टी सीएम पद की शपथ ली हालांकि सरकार सिर्फ 72 घंटे ही चल सकी. लेकिन चर्चा राष्ट्रपति शासन को लेकर है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राष्ट्रपति शासन के बारे में शरद पवार को भी जानकारी थी लेकिन शरद पवार इसे गलत बता रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जो कहा उस पर कायम


फडणवीस ने बुधवार को कहा था कि 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद, हम शरद पवार के साथ सरकार गठन पर चर्चा कर रहे थे. हमने विभागों के बंटवारे और प्रभारी मंत्रियों की जिम्मेदारियों को भी अंतिम रूप दे दिया था. लेकिन पवार ने  रुख बदल लिया और पीछे हट गए. राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का फैसला पवार की सहमति से ही लिया गया था. महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 2019 में हुए चुनाव में भाजपा ने 288 में से 105 सीटें जीतीं थीं और भाजपा के साथ गठबंधन में शामिल शिवसेना को 56 सीटों पर जीत मिली. जबकि एनसीपी के खाते में 54 सीट आई थी. हालांकि, मुख्यमंत्री पद को लेकर हुए विवाद के बाद शिवसेना ने भाजपा से राह अलग कर ली थी और उस राजनीतिक गतिरोध के चलते राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया था.



राष्ट्रपति शासन लगाने को लेकर पवार की सहमति होने के दावे पर उपमुख्यमंत्री ने कहा था कि  राज्यपाल को हर राजनीतिक दल से पूछना था कि क्या वह सरकार बनाने का दावा करना चाहेगा. एनसीपी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और उसका पत्र  मुंबई में उनके आवास पर टाइप किया गया था. पवार ने कुछ सुधारों का सुझाव दिया जो किए गए और फिर पत्र पेश किया गया. यही नहीं पवार ने हमें बताया कि वह भाजपा के साथ गठबंधन का निर्णय अल्प अवधि में नहीं ले सकते. पवार ने कहा कि वह पहले राज्य का दौरा करेंगे और लोगों को समझाने के बाद भाजपा के साथ सरकार बनाने के अपने फैसले की घोषणा करेंगे. पवार ने कहा कि उन्हें इसके लिए एक महीने की आवश्यकता होगी.


बाद में बनी थी MVA की सरकार


उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ सरकार का गठन करने के बारे में शरद पवार द्वारा रुख बदल लेने के बाद उनके भतीजे और राकांपा नेता अजित पवार ने भगवा पार्टी के साथ सरकार बनाने की कोशिश की. बाद में, शरद पवार ने ऐलान किया कि तत्कालीन शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस गठबंधन - महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की सरकार का नेतृत्व करेंगे और तीनों दलों के गठबंधन ने सरकार का गठन किया.