नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने आज क्रिसमस की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई और शुभकामना दी।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ‘मैं अपने देशवासियों को खासतौर से ईसाई भाई बहनों को क्रिसमस की बधाई देता हूं और कामना करता हूं कि यह उत्सव सबके लिए शुभ हो।’ अपने संदेश में उन्होंने कहा, ‘क्रिसमस पर इस वर्ष मोमबत्तियां जलाते समय हमें अपने दिल और दिमाग में प्रभु यीशू के प्रेम और करूणा के संदेश को याद करना चाहिए। मैं कामना करता हूं कि हम सभी में एक दूसरे के प्रति कल्याण और समावेशिता की भावना का विकास हो।’


उन्होंने कहा, ‘आइए आज के दिन यह संकल्प लें कि अपने दैनिक जीवन में हम प्रभु यीशू की शिक्षाओं का पालन करेंगे। हम समूची पृथ्वी पर सभी लोगों के बीच शांति और सद्भाव की भावना का विस्तार करेंगे।’ उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी इस अवसर पर देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा, ‘जब हम प्रभु यीशू मसीह का जन्मदिवस मनाएं तो हम सभी को उनके शांतिपूर्ण सहअस्तित्व, वैश्विक भाईचारे और सभी के प्रति प्रेम एवं करूणा के संदेश को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिए। मैं कामना करता हूं कि यह उत्सव सभी के लिए शांति, समृद्धि और खुशियां लेकर आए।’