नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश के रीवा में स्थापित 750 मेगावाट की सोलर परियोजना राष्ट्र को समर्पित की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह एशिया का सबसे बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट होगा. कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कई केंद्रीय मंत्रियों ने हिस्सा लिया. 


दिल्ली मेट्रो को भी इस परियोजना से बिजली मिलेगी. कुल उत्पादन की करीब 24 प्रतिशत बिजली दिल्ली मेट्रो को दी जाएगी.


पीएम मोदी ने कहा कि ​रीवा के इस सोलर पावर प्रोजेक्ट से न सिर्फ यहां की इंडस्ट्रीज को फायदा पहुंचेगा, बल्कि इससे दिल्ली मेट्रो को भी इससे फायदा मिलेगा. रीवा के अलावा शाजापुर, नीमच और छतरपुर में भी सोलर पावर प्लांट्स पर काम चल रहा है.




पीएम मोदी ने कहा​ कि सोलर एनर्जी सिर्फ आज की जरूरत नहीं है बल्कि इसका महत्व हमेशा रहेगा ​क्योंकि, सोलर पावर श्योर, प्योर और सिक्योर है.


ये भी देखें: