नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पहुंचकर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी. इससे पहले 1 मार्च को पीएम मोदी ने 1 मार्च को भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोवैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी.


पीएम मोदी ने लोगों से की वैक्सीन लेने की अपील


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा, 'आज एम्स (AIIMS) में कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई. टीकाकरण हमारे पास कोरोना वायरस को हराने के कुछ तरीकों में से एक है. अगर आप वैक्सीन के लिए योग्य हैं, तो जल्द ही लगवाएं. इसके लिए  http://CoWin.gov.in पर रजिस्टर करें.'



पुडुचेरी की नर्स पी निवेदा ने लगाई पीएम मोदी को वैक्सीन


एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी पुडुचेरी की सिस्टर पी निवेदा (P Niveda) ने दी. उनके साथ पंजाब की नर्स निशा शर्मा (Nisha Sharma) मौजूद रहीं. इससे पहले सिस्टर पी निवेदा ने ही पीएम मोदी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी थी.



भारत बना दुनिया में सबसे तेज टीकाकरण वाला देश


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि कोविड-19 रोधी टीकाकरण में अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनिया में सबसे तेज टीकाकरण वाला देश बन गया है. भारत में रोजाना औसतन 30,93,861 खुराकें दी जा रही हैं. देश में अब तक कोविड-19 टीके की 8.70 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं. सुबह सात बजे तक की अंतिम रिपोर्ट के मुताबिक कुल 13,32,130 सत्रों में टीके की 8,70,77,474 खुराकें दी जा चुकी हैं. इनमें 89,63,724 स्वास्थ्यकर्मियों कोविड-19 टीके की पहली खुराक, जबकि 53,94,913 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गई हैं. वहीं, अग्रिम मोर्चे के 97,36,629 कर्मियों को पहली खुराक और 43,12,826 कर्मियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.


इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 3,53,75,953 लोगों को पहली खुराक और इसी आयुवर्ग के 10,00,787 लोगों को दूसरी खुराक दी गई हैं. वहीं 45 साल से 60 साल के बीच के 2,18,60,709 लोगों को पहली खुराक और 4,31,933 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है. पिछले 24 घंटे में 33 लाख से ज्यादा कोविड-19 रोधी टीके की खुराकें दी गई. देश में टीकाकरण अभियान के 81वें दिन (छह अप्रैल) को 33,37,601 लोगों को खुराकें दी गई.


बुधवार को सामने आए 1.15 लाख नए मामले


देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और बुधवार को अब के सर्वाधिक 1,15,736 नए मामले सामने आए. नए मामलों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और केरल की भागीदारी 80.70 प्रतिशत थी. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 55,469 मामले सामने आए. वहीं छत्तीसगढ़ में 9,921 और कर्नाटक में 6150 मामले आए. देशभर मे एक्टिव मरीजों की संख्या भी 8,43,473 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 6.59 प्रतिशत है.