लंदन: ब्रिटेन के शाही परिवार में प्रिंस चार्ल्‍स के छोटे बेटे हैरी ने शाही पद के रूप में रॉयल फैमिली के वरिष्‍ठ सदस्‍य की हैसियत छोड़ने का फैसला किया है. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि वह अपनी पत्‍नी मेगन मार्केल के साथ आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बनने की योजना बना रहे हैं. इस दंपति ने कहा कि कई महीनों के विचार-विमर्श के बाद हमने इस साल परिवर्तन की योजना बनाई है. उन्‍होंने कहा कि वह मौजूदा व्‍यवस्‍था के तहत अपने लिए प्रगतिशील रोल खोजने के लिए उत्‍सुक हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्‍होंने कहा कि वह रॉयल फैमिली से मिले अपने पद को छोड़कर खुद से आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं लेकिन वह ब्रिटिश महारानी का सहयोग पहले की तरह करते रहेंगे. प्रिंस हैरी की पत्‍नी मेगन मार्केल के पास डचेस ऑफ ससेक्‍स का खिताब है. इसके साथ ही दंपति ने ब्रिटेन और अमेरिका में वक्‍त गुजारने के संबंध में भी बताया. उन्‍होंने कहा कि भूगौलिक संतुलन साधते हुए हम शाही परंपरा के अनुरूप अपने बेटे की परवरिश करेंगे. इसके साथ ही हम नए चैरिटेबल वेंचर को लांच कर अपना ध्‍यान उस पर फोकस करेंगे. हम जल्‍द ही अपने नए कदम के बारे में विस्‍तार से बताएंगे.