Priyanka Gandhi: सोरोस मामला 1994 का.. अडानी पर चर्चा से डरती है BJP; प्रियंका का सरकार पर करारा प्रहार
Parliament Session: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को संसद में अडानी मुद्दे पर भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अडानी मामले पर चर्चा करने से डरती है.
Parliament Session: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को संसद में अडानी मुद्दे पर भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अडानी मामले पर चर्चा करने से डरती है. प्रियंका गांधी ने कहा कि वे (भाजपा) अडानी मुद्दे पर चर्चा से डरते हैं. मैं संसद में नई हूं, लेकिन अब तक प्रधानमंत्री को संसद में नहीं देखा गया. आखिर हम यह मुद्दा क्यों न उठाएं?
विपक्ष का अनोखा प्रदर्शन
संसद परिसर में अडानी मामले पर विपक्षी सांसदों ने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने काले झोलों का इस्तेमाल किया जिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी के कार्टून छपे थे. झोलों पर 'मोदी-अडानी भाई-भाई' लिखा हुआ था. बीजेपी द्वारा सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस के बीच संबंध का आरोप लगाने पर प्रियंका गांधी ने कहा, "यह सबसे हास्यास्पद बात है जो वे कह सकते थे. वे 1994 की किसी बात का जिक्र कर रहे हैं, जिसका कोई रिकॉर्ड नहीं है. किसी को पता नहीं है कि वे क्या कह रहे हैं. वे यह सब सिर्फ इसलिए कर रहे हैं ताकि अडानी मुद्दे पर चर्चा न हो."
दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे के कारण दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्षी सांसदों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. लोकसभा में हंगामे पर स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा, "संसद परिसर में ऐसा व्यवहार इस सदन के मानदंडों के अनुकूल नहीं है. वरिष्ठ नेताओं को अनुशासन बनाए रखने और देश के लिए सकारात्मक उदाहरण पेश करने की जरूरत है."
स्पीकर ने की गरिमा बनाए रखने की अपील
ओम बिड़ला ने संसद के 75 वर्षों के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि यह मंच हमेशा रचनात्मक बहस का रहा है. उन्होंने सांसदों से गरिमा बनाए रखने और मतभेदों को सम्मानपूर्वक व्यक्त करने की अपील की.
सरकार चर्चा से भाग रही है..
प्रियंका गांधी ने सरकार पर अडानी मुद्दे पर चर्चा से बचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "हम हर दिन चर्चा की मांग करते हैं, लेकिन सरकार चर्चा नहीं चाहती. यही कारण है कि वे किसी न किसी बहाने सदन की कार्यवाही स्थगित करवा देते हैं."
संसद के बाहर भी विरोध प्रदर्शन
सांसदों ने संसद की सीढ़ियों पर विरोध प्रदर्शन किया और अडानी विवाद पर सरकार से जवाब मांगा. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने सरकार पर संसद न चलने देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "सरकार कह रही है कि विपक्ष संसद चलने नहीं दे रहा. लेकिन सच्चाई यह है कि सरकार ही संसद चलाना नहीं चाहती."
भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार किया
इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा, "वे (कांग्रेस) संसद चलने नहीं दे रहे और बाहर हंगामा कर रहे हैं. वे यह नहीं बताते कि सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस का क्या संबंध है." बता दें कि शीतकालीन सत्र की शुरुआत 25 नवंबर को हुई थी, लेकिन शुरू से ही दोनों सदनों में हंगामा जारी है. यह सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा.
(एजेंसी इनपुट के साथ)