Nupur Sharma Prophet Comment Row: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने पैगंबर मोहम्मद पर बयान देकर विवादों में घिरी नूपुर शर्मा का समर्थन किया है. भाजपा के निलंबित प्रवक्ता का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा, 'सभी ने उनसे माफी मांगने को कहा था. लेकिन नूपुर शर्मा ने जो कहा था, जाकिर नाइक ने भी पहले भी यही कहा था. किसी ने भी नाइक से माफी की मांग नहीं की थी.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अकबरुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा


राज ठाकरे ने इस दौरान उन्होंने एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने कई बार हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. नूपुर शर्मा ने मई के आखिरी हफ्ते में एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर कमेंट किया था. इसको लेकर काफी बवाल हुआ था और देशभर में प्रदर्शन हुए थे.


नूपुर शर्मा के बयान पर मचा था बवाल


बयान पर उपजे विवाद के बाद पुणे के उमेश कोल्हे और उदयपुर के कन्हैयालाल की भी नूपुर शर्मा को सपोर्ट करने पर हत्या कर दी गई थी. इतना ही नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा पर भी तीखी टिप्पणी करते हुए कहा था कि उनके एक बयान की वजह से पूरे देश में भूकंप आ गया है. कोर्ट ने उनसे कहा था कि उन्हें टीवी पर जाकर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.


उद्धव ठाकरे पर भी किया हमला


इस बीच राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा है. बीजेपी से गठबंधन तोड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने ऐसा इसलिए किया ताकि उन्हें मुख्यमंत्री का पद ढाई साल के लिए ही मिल सके. राज ठाकरे ने कहा कि जब मैं शिवसेना में था तो बालासाहेब ठाकरे ने तय किया था कि जिस पार्टी के पास ज्यादा विधायक होंगे उसका मुख्यमंत्री होगा. आप उन चीजों को कैसे बदल सकते हैं जो पहले ही तय हो चुकी हैं?



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर