पुलवामा: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है और मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. सेना (Indian Army), सीआरपीएफ (CRPF) और जम्मू-कश्मीर पुलिस मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन चला रही है और इलाके में सर्च अभियान अभी भी जारी है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद के अलावा आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है.


पुलावामा में देर रात शुरू हुई थी मुठभेड़


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा (Pulwama Encounter) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ मंगलवार (13 जुलाई) देर रात शुरू हुई थी और अभी भी इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. मंगलवार को जिला अस्पताल के पास आतंकियों के छिपे होने का जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च अभियान शुरू किया. इसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी और फिर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की.


मुठभेड़ में मारा गया लश्कर कमांडर अबु हुरैरा


जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) के आईजी विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों में पाकिस्तान का रहने वाला लश्कर कमांडर एजाज उर्फ अबु हुरैरा भी शामिल है. इसके अलावा सुरक्षाबलों ने दो स्थानीय आतंकियों को भी मार गिराया, जिनकी पहचान अभी नहीं हुई है.


8 जुलाई को पुलवामा में मारे गए थे 2 आतंकी


इससे पहले पुलवामा (Pulwama) में 8 जुलाई को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे. इसी दिन जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हुई मुठभेड़ में भी दो आतंकी मारे गए थे. मारे गए आतंकवादियों की पहचान आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के किफायत रमजान सोफी और अल बद्र के इनायत अहमद डार के रूप में हुई.


लाइव टीवी