मान ने खोले पत्ते! इन 10 विधायकों पर जताया भरोसा, आज लेंगे मंत्री पद की शपथ
पंजाब में नई सरकार ने अपना काम करना शरू कर दिया है और तमाम सरकारी औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है. ऐसे में शनिवार सुबह 11 बजे भगवंत मान मंत्रिमंडल का गठन होगा.
नई दिल्ली: पंजाब में नई सरकार ने अपना काम करना शरू कर दिया है और तमाम सरकारी औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है. शनिवार सुबह 11 बजे भगवंत मान मंत्रिमंडल का गठन होगा.
राज्यपाल दिलाएंगे शपथ
इस गठन के दौरान पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित (Banwari lal Purohit) पंजाब कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे. बता दें कि भगवंत मान कैबिनेट में 10 मंत्रियों को शामिल किया गया है.
इन नेताओं पर जताया भरोसा
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की कैबिनेट में हरपाल सिंह चीमा, डॉ. बलजीत कौर, हरभजन सिंह, डॉ विजय सिंगला, गुरमीर सिंह, लाल जीत सिंह भुल्लर, ब्रह्म शंकर, लाल चंद, कुलदीप सिंह धालीवाल और हरजोत सिंह बैंस शामिल होंगे. कल होने वाले पंजाब के मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण में कुलतार सिंह संधवां विधान सभा के स्पीकर बनने वाले हैं.
कौन है कुलतार सिंह संधवां?
कुलतार सिंह संधवां आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हैं. कोटकपुरा से लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुए कुलतार सिंह संधवा का पार्टी के अंदर और बाहर काफी मजबूत माने जाते हैं. विधायक के रूप में अपने पिछले कार्यकाल में विधान सभा के अंदर और बाहर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में वह लगातार संघर्ष करते रहे, जिससे उनकी पहचान पार्टी के प्रदेश स्तर के बड़े नेताओं में बनी है.
यह भी पढ़ें: 'The Kashmir Files' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की सुरक्षा पर सरकार का बड़ा फैसला, दी Y कैटेगरी की सिक्योरिटी
हाल ही में CM बने हैं मान
आपको बता दें कि 16 मार्च को आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राज्य के एसबीएस (शहीद भगत सिंह) नगर जिले में स्थित शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में आयोजित समारोह में भगवंत मान को शपथ दिलाई थी. उसके बाद आम आदमी पार्टी ने तीन दिवसीय विधान सभा सत्र बुलाया.
AAP ने जीता पंजाब का चुनाव
गौरतलब है कि पंजाब के चुनावों में आप ने 117 सीटों में से 92 सीटें जीतीं. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अपनी सरकार बनाई और राज्य की कमान भगवंत मान ने संभाली.
LIVE TV