Farmers Protest: सिंघू बॉर्डर पर पंजाब के किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या
दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर आत्महत्या करने वाला किसान अमरिंदर सिंह पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले का निवासी था. उसे सोनीपत के स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
चंडीगढ़ः केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन में भाग ले रहे पंजाब के 40 वर्षीय एक किसान ने शनिवार शाम को कोई जहरीला पदार्थ खाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी.
सोनीपत के कुंडली पुलिस थाने में निरीक्षक रवि कुमार ने बताया कि किसान अमरिंदर सिंह पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले का निवासी था. उसे सोनीपत के स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. उल्लेखनीय है कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों, खासकर पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली की सीमाओं पर पिछले एक महीने से भी अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Farmers Protest: किसानों के फेवर में उतरीं स्वरा भास्कर, टिकरी बार्डर पर किया कंसर्ट