चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने 2018 में अपने मंत्री द्वारा एक महिला आईएएस अधिकारी को कथित रूप से भेजे गए अनुचित एसएमएस के मामले पर जल्द जवाब देने का वादा किया है. इस मामले में महिला आयोग की तरफ से सरकार पर जबरदस्त दबाव पड़ रहा है.


मुख्यमंत्री ने फोन करके किया दवाब देने का वादा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने यहां पत्रकारों से कहा, 'आज मुख्यमंत्री साहब ने मुझे फोन किया और जल्द जवाब देने का आश्वासन दिया.' गुलाटी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सोमवार या मंगलवार तक जवाब आ जाएगा.


गुलाटी ने दी थी भूख हड़ताल की चेतावनी


गुलाटी ने 17 मई को चेतावनी दी थी कि यदि राज्य सरकार ने 2018 में चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा एक महिला आईएएस अधिकारी को कथित रूप से 'अनुचित संदेश' भेजे जाने के मुद्दे पर अपने रुख से एक सप्ताह में उन्हें अवगत नहीं कराया तो वह भूख हड़ताल पर चली जाएंगी. गुलाटी ने कहा कि था कि उन्होंने मुख्य सचिव विनी महाजन को पत्र लिखकर इस मामले में पंजाब के तकनीकी शिक्षा मंत्री चन्नी के खिलाफ सरकार द्वारा की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है.