Punjab School Bus Accident: पंजाब के होशियारपुर में स्कूल बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 1 बच्चे की मौत; 11 घायल
Punjab School Bus Accident: पंजाब के होशियारपुर में एक स्कूल को ट्रक ने टक्कर मार दी. बस में करीब 40 बच्चे सवार थे. इस घटना में 11 बच्चे घायल हुए हैं. वहीं एक बच्चे की मौत की भी खबर है.
Hoshiarpur school bus accident: पंजाब के होशियारपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिले के दसूहा इलाके के पास एक निजी स्कूल बस का एक्सीडेंट हो गया. इस बस में करीब 40 बच्चे सवार थे. जानकारी के मुताबिक, स्कूल बस को पीछे से एक एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 1 बच्चे की मौत की भी खबर है, वहीं बस सुपरवाइजर समेत 11 बच्चे घायल हुए हैं. घायलों का इलाज जालंधर के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है.
बस में पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, ये सड़क हादसा सुबह करीब साढ़े 7 बजे हुआ. स्कूल की बस बच्चों के लेकर टांडा से जा रही थी. इस दौरान एक ट्रक ने पीछे से बस में टक्कर मार दी. इस हादसे में बस में सवार बच्चों को चोटें लगी. घायल बच्चों को तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया.
इस हादसे के बाद बच्चों के पेरेंट्स सहमे हुए हैं. वहीं बस ड्राइवर फरार बताया जा रहा है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर