Punjab News: खेत मजदूर यूनियन की तरफ से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संगरूर में सीएम हाउस के बाहर प्रदर्शन किया गया. इस बीच पुलिस प्रदर्शनकारियों ने लाठीचार्ज भी किया.  सीएम हाउस से 1 किलोमीटर पहले हजारों मजदूरों धरने पर बैठ गए. प्रदर्शनकारियों ने संगरूर-पटियाला रोड को जाम कर दिया है. पूरे पंजाब से मजदूर इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि मजदूर मुख्य रूप से वेतन में वृद्धि की मांग कर रहे थे. हालांकि बाद में  प्रशासन द्वारा 21 दिसंबर को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के साथ मीटिंग कराने का आश्वासन मिलने के बाद खेत मजदूरों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



इससे पहले विभिन्न खेलों के पैरा-एथलीट ने सोमवार को चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री भगवंत मान के सरकारी आवास के पास विरोध प्रदर्शन किया और सरकारी नौकरी की मांग की. उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर उनकी उपेक्षा करने का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी ने राज्य विधानसभा चुनावों से पहले उनकी मांगों को पूरा करने का वादा किया था. 


प्रदर्शन में शामिल पैरा-एथलीट बलजिंदर सिंह ने कहा, ‘हमने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार जीते हैं, लेकिन राज्य सरकार ने अब तक हमारे कल्याण के लिए कुछ भी नहीं किया है.’


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं