Telangana Assembly Election 2023: `तेलंगाना में BRS-ओवैसी-BJP का नेक्सस`, राहुल बोले-KCR पर कोई केस क्यों नहीं?
Rahul Gandhi Telangana Visit: राहुल ने कहा, `जब सीएम केसीआर और पीएम मोदी भाषण देते हैं तो तेलंगाना की जनता को उनसे पूछना चाहिए कि वे राज्य में कब जातिगत जनगणना कराएंगे. बीजेपी विपक्षी पार्टियों को खामोश करने के लिए उनके खिलाफ मुकदमे करा रही है लेकिन केसीआर के खिलाफ कोई मुकदमा नहीं है.
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान के अलावा एक और राज्य भी है, जहां चुनावी बिगुल बज चुका है. ये राज्य है तेलंगाना, जिसका गठन 2014 में हुआ था. अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) और उनकी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पर जमकर हमला बोला है. राहुल ने आरोप लगाया कि राज्य में बीजेपी-BRS और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM का नेक्सस है. तेलंगाना में 119 सीटें हैं, जिन पर 30 नवंबर को वोटिंग होगी और बाकी राज्यों के साथ 3 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
'तेलंगाना में BRS-BJP-AIMIM का नेक्सस'
भूपालपल्ली में एक रोड शो में जातिगत जनगणना के मुद्दे पर केसीआर की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'हमने छत्तीसगढ़, राजस्थान और कर्नाटक में जातिगत जनगणना शुरू कर दी है और अगर हम सत्ता में आए तो तेलंगाना में भी कराएंगे. जातिगत जनगणना यह बताएगी कि केसीआर परिवार ने राज्य को कितना लूटा है.' राहुल ने यह भी आरोप लगाया कि बीआरएस, ओवैसी की AIMIM और बीजेपी साथ मिलकर कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं.
राहुल ने कहा, 'जब सीएम केसीआर और पीएम मोदी भाषण देते हैं तो तेलंगाना की जनता को उनसे पूछना चाहिए कि वे राज्य में कब जातिगत जनगणना कराएंगे. बीजेपी विपक्षी पार्टियों को खामोश करने के लिए उनके खिलाफ मुकदमे करा रही है लेकिन केसीआर के खिलाफ कोई मुकदमा नहीं है.
'KCR ने जनता से बना ली दूरी'
बीआरएस पर वंशवाद का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि 2014 में तेलंगाना राज्य का गठन हुआ था. इसके पीछे सपना यह था कि यहां आम आदमी का राज होगा. लेकिन पिछले 10 वर्ष के शासनकाल में केसीआर ने लोगों ने दूरी बना ली है और उनका परिवार ही राज कर रहा है. उन्होंने जनता के सपने तोड़ दिए हैं.
'चुनाव हारने वाले हैं केसीआर'
राहुल ने कहा कि तेलंगाना में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है और इससे यहां के युवा और महिलाएं प्रभावित हो रहे हैं. मुझे लगता है कि केसीआर चुनाव हारने वाले हैं. यह दोराल तेलंगाना और प्रजाला तेलंगाना यानी राजा और प्रजा के बीच लड़ाई है. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी केसीआर को छोड़कर सभी विपक्षी नेताओं पर हमला करती है और ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स विभागों का इस्तेमाल कर उनके खिलाफ मामले दर्ज करती है.