नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अक्सर चर्चा में रहते हैं. इस बार कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी पर रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर निशाना साधा. उन्होंने शनिवार को ट्वीट करते हुए पीएम पर आरोप लगाया कि मोदी जी के विकास की गाड़ी रिवर्स गियर में है और ब्रेक भी फेल हैं.


ट्वीट करके सरकार पर साधा निशाना


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल गांधी ने एक खबर का हवाला देते हुए यह दावा भी किया कि एलपीजी के दाम बढ़ने से लाखों परिवार चूल्हा फूंकने को मजबूर हैं. कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘‘विकास के जुमलों से कोसों दूर, लाखों परिवार चूल्हा फूंकने पर मजबूर. मोदी जी के विकास की गाड़ी रिवर्स गियर में है और ब्रेक भी फेल हैं.’’



42%  परिवारों ने फिर से लड़की से बनाना कर दिया है शुरू


राहुल गांधी ने जिस खबर का हवाला दिया उसमें एक सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर बताया गया है कि रसोई गैस के सिलेंडर के दाम बढ़ने के कारण 42 प्रतिशत परिवारों ने खाना बनाने के लिए फिर से लकड़ी का इस्तेमाल शुरू कर दिया है.


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: सिविल अस्पताल में लगी भीषण आग, 10 की मौत; कई लोगों की हालत गंभीर


लगातार बढ़ रही है LPG सिलेंडर की कीमत


बता दें, पेट्रोलियम कंपनियों ने 6 अक्टूबर को एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 15 रुपये की बढ़ोतरी की थी. साथ ही, पेट्रोलियम कंपनियों ने 1 नवंबर को कॉमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 266 रुपये की बढ़ोतरी की. बढ़ोतरी के बाद, दिल्ली में एक गैर-सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये है. वहीं, 5 किलो के घरेलू सिलेंडर की कीमत 502 रुपये है. राष्ट्रीय राजधानी में 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,000.50 रुपये हो गया है. राहुल गांधी नहीं नहीं विपक्ष के तमाम नेता एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती कीमतों पर सरकार को घेरने की कोशिश में दिखे हैं.


ये भी पढ़ें: ये है देश का सबसे पुराना कोर्ट केस, 221 सालों से मिल रही है तारीख पर तारीख


सितंबर और अक्टूबर में भी बढ़ी थी कीमत


इससे पहले सितंबर और अक्टूबर में भी पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) के दाम में बढ़ोतरी की थी. 19 किलोग्राम के कमर्शियाल गैस सिलेंडर की कीमत 1 सितंबर को 43 रुपये और 1 अक्टूबर को 75 रुपये बढ़ाए गए थे.


(पीटीआई भाषा के इनपुट के साथ)


LIVE TV