Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर्स को लुभाने का काम गहलोत सरकार ने शुरू कर दिया है. विधानसभा में पेश बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई बड़े ऐलान किए, जिसमें नए जिले और संभाग शामिल हैं. पुजारियों के मानदेय में इजाफे से लेकर मदरसा में पैराटीचर्स के पदों पर भर्तियों का भी जिक्र सीएम की घोषणाओं में है. साथ ही 500 प्राथमिक स्कूलों को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तब्दील करने का फैसला भी सरकार ने किया है. विधायक हरीश चौधरी की मांग पर मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि 250 की जनसंख्या वाले गांवों को सड़कों से जोड़ा जाएगा. इसके अलावा सतीश पूनिया के विधानसभा क्षेत्र आमेर में विभिन्न स्थानों पर कॉलेज खोले जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये होंगे नए जिले


शाहपुरा, जोधपुर पश्चिम, जोधपुर पूर्व, सांचोर,सलंबूर, फलौदी, नीमकाथाना, बहरोड़, खैरथल, कोटपूतली, जयपुर साउथ, जयपुर नॉर्थ, गंगापुर सिटी, कुचामन, डीग, दूदू, डीडवाना, अनूपगढ़, ब्यावर, बालोतरा


ये होंगे नए संभाग


 सीकर, पाली, बांसवाड़ा


सीएम गहलोत के बड़े ऐलान


  • सूबे में हर विधानसभा में 40 हैंडपंप और 40 ट्यूबवेल लगाई जाएंगी.

  • मदरसा अनुदेशकों के 6 हजार 843 पदों को भरा जाएगा.

  • मार्च 2023 में रिटायरमेंट के दिन से ही कर्मचारियों को पेंशन के सभी फायदे मिलेंगे. 

  • फर्स्ट फेज में चिरंजीवी परिवारों की 10वीं और 12वीं कक्षा की छात्राओं, विधवाओं को स्मार्टफोन्स बांटे जाएंगे. कुल 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन्स दिए जाएंगे. यह रक्षाबंधन से शुरू होगा. 

  • रजिस्टर्ड गौशालाओं में ट्यूबवेल लगाए जाएंगे.

  • अगले दो साल में एक लाख करोड़ रुपये खर्च कर परिवारों को घरेलू बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे.

  • राजस्थान ड्रग फार्मास्युटिकल्स को सरकारी कंपनी बनाया जाएगा.

  • नई 44 नगर पालिकाओं के मास्टर प्लान तैयार किए जाएंगे.

  • जिला स्तर पर सहायक खेल प्रबंधक और संभाग स्तर पर खेल प्रबंधक जैसे पद बनाए जाएंगे.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे