Ajmer: अजमेर के गड्डी मालियान की रहने वाली 11 वर्षीय बालिका की संदिग्ध अवस्था में ट्रैक पर लाश मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि नाबालिक की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई. मामले की सूचना पर आदर्श नगर थाना पुलिस के साथ ही जीआरपी और आरपीएफ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पटरी पर पड़ी बच्ची की लाश को लेकर जानकारी जुटाई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: दूध उबालते हुए सिलेंडर में लगी आग, पत्नी-बेटी को बचानें में बुरी तरह झुलसा पति


पुलिस के अनुसार बच्ची की पहचान गड्डी माल्या निवासी खुशी के रूप में हुई जिसके पिता का नाम महावीर प्रसाद है. मृतका का पिता मजदूरी का काम करते हैं. पड़ोसियों का कहना है कि बच्ची मंदबुद्धि थी और वह घर पर ही रहती थी. लोगों ने बताया कि जब भी कोई परिजन घर से बाहर जाते हैं तो बच्ची को बांधकर जाते थे, लेकिन अज्ञात कारणों से बच्ची रस्सी खोलकर घर की दीवार कूदकर ट्रेन की पटरी पर आ गई, जहां उसकी ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई.


इस मामले को लेकर जीआरपी थाना पुलिस के साथ ही आदर्श नगर और रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जीआरपी थाना पुलिस ने शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां पुलिस अब पोस्टमार्टम के बाद पुलिस से जानकारी जुटा रही है. यह हादसा कैसे हुआ और इसके पीछे क्या कारण थे. फिलहाल जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में बच्ची का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपने की कार्रवाई करते हुए पुलिस अग्रिम अनुसंधान में ड्यूटी है. 


Reporter: Ashok Bhati