Beawar:  बिजयनगर के निकटवर्ती ग्राम सथाना से रामदेवरा के लिए रवाना हुई 16वीं पदयात्रा बुधवार 251 फीट लंबी ध्वजा के साथ ब्यावर पहुंची. पदयात्रा के ब्यावर पहुंचने पर फुल मांलियान पंचायत बड़ा बास ब्यावर की ओर से स्वागत किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौराम समाज पदाधिकारियों ने यात्रा में शामिल सथाना सरपंच, पूर्व सरपंच अशोक साहू, नोरत खटीक, मुरली खटीक, शिव शर्मा, नारायण गुर्जर, संगीता देवी, कमली देवी, रेखा, मनीषा सहित अन्य का माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान सभी पदयात्रियों को अल्पाहर भी करवाया गया. स्वागत करने वालों में पार्षद नीरू चौहान, बबलू चौहान, गज्जू परिहार, नवल, मोहित, नवीन भाटी, लोकेश सैनी तथा आनंद चौहान शामिल थे.


मालूम हो कि सथाना कस्बे से हर वर्ष पैदल यात्रियों का एक जत्था रामदेवरा के लिए जाता है. इस वर्ष भी सथाना से जत्थे की और से 16वीं पदयात्रा शुरू हुई है जिसमें जातरू अपने साथ 251 फीट लंबी ध्वजा लेकर जा रहे है.


Reporter-Dilip Chouhan


ये भी पढ़ें- सीएम अशोक गहलोत गुजरात दौरे पर, बोले- खोखला था गुजरात मॉडल, इसे माहौल बनाकर दिखाया गया अच्छा


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें