श्री संकटमोचन हनुमानजी मंदिर के 24वें वाषिकोत्सव का आगाज, जयकारों से वातावरण हुआ भक्तिमय
Beawar news: श्री सीमेन्ट लिमिचेड ब्यावर स्थित श्री संकटमोचन हनुमानजी मंदिर के 24वें वाषिकोत्सव का आगाज गुरुवार को अखंड रामचरितमानस पाठ वाचन के साथ हुआ.श्री संकटमोचन हनुमानजी के जयकारों के साथ रामायण पाठ कार्यक्रम का शुभारम्ंभ किया.
Beawar news: श्री सीमेन्ट लिमिचेड ब्यावर स्थित श्री संकटमोचन हनुमानजी मंदिर के 24वें वाषिकोत्सव का आगाज गुरुवार को अखंड रामचरितमानस पाठ वाचन के साथ हुआ. इस अवसर पर मंदिर गर्भगृह में देव स्थापना पुष्कर के विद्वान आचार्यों द्वारा नानाविध स्त्रोत पाठ व वैदिक मंत्रोचार के साथ ब्यावर इकाई प्रमुख हुकमचन्द गुप्ता ने सपत्निक की.
विशेष पूजा
इस मौके पर हनुमानजी की विशेष पूजा कम्पनी के संयुक्त उपाध्यक्ष सुनिल कुमार सिंह ने सपत्निक विधि विधान से की तथा श्री संकटमोचन हनुमानजी के जयकारों के साथ रामायण पाठ कार्यक्रम का शुभारम्ंभ किया.
हुकमचन्द गुप्ता ने सपत्निक की
रामायण पाठ वाचन में सर्वप्रथम रास प्लांट प्रोसेस, आरएमपी, सिविल, आईटी, प्रोजेक्ट तथा इंटरनल प्रोजेक्ट प्रोडक्शन टीम ने भाग लिया. इसके पश्चात श्री
देव पूजा एवं नानाविध स्त्रोत पाठ
शुक्रवार को सुबह सवा 9 बजे देव पूजा एवं नानाविध स्त्रोत पाठ के साथ अखंड रामचरितमानस पाठ की पूर्णाहुति होगी.शनिवार को प्रात: मंगला आरती के साथ श्रृंगार आरती, अभिषेक, पूजा, हवन एवं पूर्णाहुति होगी तथा सायं 4 बजे श्री संकटमोचन हनुमान जी की विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी, जिसमें रथ पर सवार संकटमोचन हनुमान जी की झांकी व अन्य मनमोहक झांकिया होगी.
कार्यक्रम सम्ंपन्न होगें...
संम्पूर्ण मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी व सजावट से भव्य सजाया गया हैं.रविवार को प्रात: मशाल के साथ प्रभात फेरी व तत्पश्चात मंगला आरती होगी.आनन्द विहार कॉलोनी में प्रबंधन व स्टाफ के बीच खेलकूद प्रतियोगिता व अन्य धार्मिक कार्यक्रम सम्ंपन्न होगें.सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत रात्रि आठ बजे से संगीत संध्या प्रारम्भ होगी जिसमें जाने माने भारतीय गायक व संगीतकार दर्शन रावल अपनी मधुर स्वर लहररियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेगें.
कंपनी प्रबंध निदेशक नीरज अखोरी ने श्री संकटमोचन हनुमानजी के कार्यक्रम को पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाने हेतु सभी को प्रोत्साहित किया हैं.कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारीगण संजय मेहता, बेहराम शेरडीवाला सहित बडी संखया में श्री परिवार के सदस्यों व कर्मचारियों ने भाग लिया.
यह भी पढ़ें:संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा ने की जनसुनवाई,28 प्रकरण हुए दर्ज