छात्रसंघ चुनाव की तारीख बढ़ाए जाने को लेकर एबीवीपी का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
विद्यार्थियों का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई, लेकिन अभी भी एमडीएस यूनिवर्सिटी के साथ कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी में रिजल्ट नहीं आए हैं.
Ajmer: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अजमेर इकाई ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर लेट कर छात्रसंघ चुनाव की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की है. विद्यार्थियों का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई, लेकिन अभी भी एमडीएस यूनिवर्सिटी के साथ कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी में रिजल्ट नहीं आए हैं. इसकी वजह से जो विद्यार्थी इस छात्रसंघ चुनाव में भाग लेना चाहते हैं वह वंचित रह जाएंगे, इसके अलावा नए विद्यार्थी अपने मत का प्रयोग भी नहीं कर पाएंगे.
ऐसे में स्थिति को आगे बढ़ाने की मांग के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. इस दौरान विद्यार्थियों ने अपनी मांग के लिए कलेक्ट्रेट पर लेट कर विरोध जाहिर किया. विद्यार्थियों ने कलेक्ट्रेट चेंबर में जाने का प्रयास भी किया, जिसे लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा उन्हें रोक दिया गया. इस दौरान पुलिस और विद्यार्थियों के बीच धक्का-मुक्की और कहासुनी भी हुई. विद्यार्थियों का कहना है कि अगर उनकी मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया जाता है तो वह प्रदेश व्यापी आंदोलन करेंगे.
Reporter- Ashok Singh Bhati
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें- अपनी उम्र से बड़े पार्टनर पर क्यों मर-मिटते हैं लड़के-लड़कियां, आप भी जानिए खासियतें