Beawar: सदर थाना पुलिस ने नाबालिग से दुराचार के आरोपी को गिरफ्फतार कर लिया.आरोपी शातिर होने के साथ ही तकनीकी रूप से जानकार होने के कारण पिछले करीब 9 माह से पुलिस की गिरफ्फत में आने से बचता रहा था. आरोपी के लगातार स्थान बदलते रहने के कारण पुलिस ने उक्त मामले में साइबर टीम की मदद ली और साइबर सेल के एक्सपर्ट की मदद से आरोपी को गिरफ्फतार कर लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Chanakya Niti: परिवार में आने वाले अनर्थ का आभास करा देते है ये संकेत, आप भी ध्यान से देखें


जानकारी के अनुसार ब्यावर सदर थाने में 29 जनवरी 2022 को एक व्यक्ति ने शिकायत देकर आरोप लगाया कि 22 जनवरी को सेमला निवासी 25 वर्षीय फजलुद्दीन उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया. मामले में एएसपी वैभव शर्मा के सुपरविजन और ब्यावर डीएसपी शमशेर खान के नेतृत्व में साइबर टीम और सदर थाने के जवानों की टीम का गठन कर आरोपी की तलाश के निर्देश दिए.


Rajasthan : विश्वेंद्र सिंह ने अशोक गहलोत को बताया राजस्थान का हाईकमान, बोले- राजस्थान में वही हैं


मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने नाबालिग किशोरी की तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया,  लेकिन इस दौरान आरोपी लगातार पुलिस को छकाता रहा. पुलिस के अनुसार आरोपी ने गिरफ्फतारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदलने के रणनीति अपनाई और अपनी पहचान भी बदल कर रहने लगा. इस बीच मामले की जांच के लिए साइबर टीम के एक्सपर्ट कांस्टेबल प्रवीण चौधरी को लगाया गया. चौधरी ने टीम को अवगत कराया कि आरोपी फजलुद्दीन की लोकेशन सोडपुरा में हो सकती है. लोकेशन कन्फर्म होने के बाद पुलिस टीम ने सोडपुरा में दबिश देकर आरोपी फजलुद्दीन को गिरफ्फतार कर लिया.


कार्रवाई करने वाली टीम में सदर थाना प्रभारी चेनाराम बेडा, एएसआई दुर्गेश सिंह, साइबर सेल जिला स्पेशल टीम के कांस्टेबल प्रवीण चौधरी, राजेन्द्र सिंह, सदर थाने के कांस्टेबल राजूराम जाट, जयपाल, सोपाल, सुखपाल, सुनील टोगस और सांवरमल आदि शामिल रहे.


Reporter- Dilip Chouhan