Ajmer: अजमेर की रामगंज थाना पुलिस ने फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पहले भी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रामगढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर महादेव सिंह ने बताया कि जवाहर की नारी क्षेत्र में एनएसयूआई के जी सी इकाई अध्यक्ष राजेंद्र बढ़ाना पर जमीनी विवाद के चलते फायरिंग का मामला सामने आया था. इस मामले में पीड़ित की ओर से रामगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.


 पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की तलाश शुरू की तो परिवार के ही एक पक्ष द्वारा जिस फायरिंग की वारदात को साथियों की मदद से अंजाम दिया गया था पुलिस ने इस संबंध में चार आरोपियों को और गिरफ्तार किया है. सब इंस्पेक्टर महादेव ने बताया कि यह चार आरोपी अजमेर के ही रहने वाले हैं, जिनका नाम महेंद्र गुर्जर शुभम जय सिंह रावत और रोहित को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे फायरिंग और जानलेवा हमले के मामले में पूछताछ की जा रही है.


 मुकदमे में पहले भी महेश कुमार और सीताराम को गिरफ्तार किया जा चुका है जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। सब इंस्पेक्टर महादेव ने बताया कि इस मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था बाकी अन्य की रिपोर्ट भी दी गई थी.


 इस मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मारपीट करने वाले और तारीफ करने वाले लोगों की पहचान कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा गौरतलब है कि जमीनी विवाद के चलते राजेंद्र बढ़ाना के ऊपर फायरिंग करते हुए बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला किया था इस दौरान एक गोली उसके हाथ पर लगी थी.


ये भी पढ़ें- Reet Main 2023 Qualify Marks List: रीट मेंस के एग्जाम में यदि इतने अंक नहीं आए तो हो जाएंगे रेस से बाहर,यहां देखें लिस्ट