Ajmer: अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने सोने की नकली सोने की ईंट बेचने के नाम पर ठगी की वारदात करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों से नकली ईंट भी बरामद की गई है, जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी रवीश कुमार ने बताया कि नागौर निवासी हस्तीमल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह हरिभाऊ उपाध्याय नगर में किराए के मकान पर रह रहा है, जहां रीजनल कॉलेज के बाहर किराए के मकान को लेकर लोगों से बातचीत हुई, तो उन्होंने सोने की ईंट सस्ते में बेचने का लालच देते हुए सैंपल भी दिखाया. बदमाशों द्वारा सोने की 10 ग्राम का हिस्सा नकली ईंट में चिपका कर सैंपल के लिए दिखाया गया और ईंट 500000 में बेचने की बात तय हुई. यह दोनों ईंट 985 ग्राम की थी. 


यह भी पढ़ें - कांग्रेस विधायक और मंत्री सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के बयान पर आमने सामने


इसकी एवज में बदमाशों ने कुछ रुपये भी लिए पीड़ित हस्तीमल इस विषय में गड़बड़ी दिखी तो उन्होंने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने स्पेशल टीम की मदद लेते हुए आरोपी नासिर खान, शेख राजू और इसराफिल को गिरफ्तार कर लय पश्चिम बंगाल के रहने वाले 3 बदमाश हाल ही में दरगाह क्षेत्र में विगत 10 से 15 दिनों से निवास कर रहे हैं. तीनों आरोपियों से नकली सोने की ईंट भी बरामद की गई है. 


जानकारी के अनुसार आरोपी इसी तरह लोगों को सोने की ईंट देने की बात कहकर गुमराह करते हैं और बड़ी राशि हड़पते है. इस संबंध में इनके पुराने रिकॉर्ड को लेकर संबंधित थाना पुलिस से जानकारी ली जा रही है, जिससे कि इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा सके. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा और उनसे गहनता से पड़ताल की जाएगी.


Reporter: Ashok Bhati


अजमेर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


कांग्रेस विधायक और मंत्री सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के बयान पर आमने सामने


Ganesh Chaturthi 2022: गणपति प्रतिमा लाते समय रखें अपनी राशि का ध्यान, होगी रुपयों की बारिश


Aaj Ka Rashifal : आज बुधवार को गणेश जी मिथुन,मकर और कुंभ को देंगे खुशियां, जानें आपकी राशि का हाल