Ajmer News:अजमेर में राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau)की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. अजमेर ACBकी तमिलनाडु पुलिस के 12 जवानों को घूस मांगने के आरोप में पकड़ा है. परिवार से 52 लाख के चोरी के मामले में ये रकम मांगा था. ये सभी 12 जवान नकबजनी से जुड़े मामले में अजमेर आए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूचना अजमेर पुलिस ने तमिलनाडु पुलिस के अधिकारियों को भेजकर तमिलनाडु पुलिस टीम के 12 लोगों को डिटेन करने की बात बताई. 25 लाख के रिश्वत के आरोप में एसीबी के पूछताछ में तमिलनाडु पुलिसकर्मियों ने बताया कि वह 105 तोला सोना (करीब 52 लाख) चोरी के मामले में बरामदगी के लिए अजमेर आए थे. मिली जानकारी के अनुसार अजमेर जिले के भिनाय थाना क्षेत्र में ये सभी पुलिसकर्मी दंपती को चोरी के मुकदमे में निकाने की एवज में 25 लाख रिश्वत मांगी गई थी.


यह भी पढ़ें- Ajmer: धर्मेंद्र प्रजापति हत्याकांड का खुलासा, जल्दी अमीर बनने के चक्कर में की लूट


तमिलनाडु पुलिस के जवान घूस लेने अजमेर आए, गिरफ्तार
बता दें की एसीबी में 4 मार्च 2023 को ब्यूरो में एक शिकायत मिली थी जिसको लेकर डीआईजी समीर कुमार ने बताया की ब्यूरो में मिली शिकायत का अनुसंधान करने परपता चला की तमिलनाडु पुलिस की एक टीम भिनाय थाना क्षेत्र से एक दंपती को उसके घर से उठा कर ले गई है.


आगे की जानकारी देते हुए एसीबी के डीआईजी समीर कुमार ने बताया की जाच करने पर पता चला है कि तमिलनाडु पुलिस में चार मुकदमे दर्ज हैं जिसमें 105 तोला सोना चोरी का मामला है. इसमें भैरूखे़ा के कुछ लोग शामिल है. एसीबी ने तमिलनाडु पुलिस से पूरा रिकोर्ड मांगा है और इस जांच में सहयोग करने को कहा है.


यह भी पढ़ें- अजमेर में युवती का अश्लील वीडियो बनाते हुआ रेप, फिर दी वायरल करने की धमकी