बिजयनगरःभव्य दीपदान कार्यक्रम में आमजन ने हिस्सा लेकर लाभ उठाया ओर जय श्री राम-जय श्री राम के नारे लगाए. पालिका ईओ विकास कुमावत के सहयोग से एक बैठक आयोजित कर लिए गए निर्णय के बाद लक्ष्मीनारायण मंदिर, बड़ा मंदिर, त्रिवेणी माताजी मंदिर, तारों का खेड़ा स्थित रामदेव मंदिर सहित अन्य जगह पर मंदिरों के बाहर और सामने प्रांगण में दीपदान करके हर्षोल्लास के साथ दीपोत्सव मनाया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अवसर मसूदा उपखंड अधिकारी मसूदा संजू मीणा, तहसीलदार सत्यवीर सिंह यादव, पालिकाध्यक्ष अनिता मेवाड़ा, पूर्व पालिकाध्यक्ष इंद्रजीत मेवाड़ा, पालिका कर्मी रघुवीर प्रसाद शर्मा, कुलदीप शर्मा, गोविन्द, रोहित कुमार बोहित अन्य पालिका कर्मियों सहित क्षेत्र के धर्मावलंबियों ने दीप प्रज्वलित कर दीपदान कार्यक्रम में भाग लिया. इसी तरह अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ बिजयनगर के इस्कान सेंटर में भी दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें इस्कान सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया. इस दौरान संगीतमय भजनों की प्रस्तुति में भक्तों ने आनंद लिया. इस दौरान इस्कान सदस्यों द्बारा कथा का वाचन किया गया.


ये भी पढ़ें- दिल्ली में काले पर्दों के पीछे चेहरा छिपाते निकले राजस्थान भाजपा के ये दिग्गज, गोपनीय बैठक के बाद आखिर क्यों बनाई दूरियां?