Ajmer Firing Video: अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में फायरिंग, जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच चली ताबड़तोड़ गोलियां
Ajmer Firing Video: अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र स्थित चंद्रवरदाई नगर जवाहर की नाडी क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग का मामला सामने आया है. इस मामले में एक ही समाज के दो पक्षों के बीच फायरिंग की घटना हुई है. जिसमें एक व्यक्ति को हाथ पर गोली लगी है.
Ajmer Firing Video: रामगंज इलाके में हुई फायरिंग मामले में सीसीटीवी सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति फायरिंग करते हुए नजर आ रहा है. इस मामले में रामगंज थाना पुलिस ने 5 व्यक्तियों को डिटेन भी किया है वहीं जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद को लेकर हुई इस फायरिंग में दो व्यक्तियों ने पिस्टल से फायरिंग कर एक युवक को घायल किया है फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी है.
अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र स्थित चंद्रवरदाई नगर जवाहर की नाडी क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग का मामला सामने आया है. इस मामले में एक ही समाज के दो पक्षों के बीच फायरिंग की घटना हुई है. जिसमें एक व्यक्ति को हाथ पर गोली लगी है. इस मामले में घायल को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहां उसका इलाज करने के साथ ही पुलिस द्वारा उसके बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं.
मामले की सूचना पर रामगंज थाना पुलिस ने मौका मुआयना देखते हुए तफ्तीश शुरू की तो वही पुलिस उपाधीक्षक उत्तर छवि शर्मा भी जेएलएन अस्पताल पहुंची और उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए घायल से जानकारी मिली गई. मामले की जानकारी के अनुसार जवाहर की नाडी निवासी राजेंद्र भढ़ाना और उसके साथी चंदन नगर इलाके में स्थित एक दुकान पर बैठे थे. इसी दौरान उसके हाथ पर गोली लगी है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विधायक मदन दिलावर के चिपकाए विवादित पोस्टर,लिखा 'मेरा मानसिक संतुलन खराब है'
पीड़ित राजेंद्र के अनुसार दीपक खटाना और रमेश भढ़ाना सहित उनके साथी दो गाड़ियों में भरकर आए और उन्होंने उन पर फायरिंग कर दी. पीड़ित के अनुसार जवाहर की नाडी एचएमटी कॉलोनी के नजदीक जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है और इसी कारण से फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया है. इस मामले में रामगंज थाना पुलिस ने अपनी तफ्तीश में जुटी है.