Ajmer Accident : राजगढ़ चौराहे के पास मिनी बस पलटी, एक ही परिवार के 14 घायल, एक की मौत
हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई, वहीं अन्य 14 सवारियां घायल हो गई. मिनी बस में सवार सभी सवारियां बडलिया स्थिति गांव के एक ही परिवार की है और मसूदा में अपने किसी रिश्तेदार के यहां मायरा भरने गए थे और आते समय ये हादसा हुआ है.
Ajmer Accident : अजमेर के राजगढ़ चौराहे के नजदीक मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके कारण ड्राइवर की मौत हो गई और करीब 14 सवारियां घायल हो गई. जिन्हें जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामले की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक उत्तर छवी शर्मा मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लेते हुए मामले की जांच शुरू की गई. पुलिस उपाधीक्षक शर्मा ने बताया कि सरधना चौकी स्थित राजगढ़ चौराहे के नजदीक मसूदा से अजमेर के बडलिया गांव आ रहे एक ही परिवार के व्यक्ति मिनी बस में सवार थे. जिनकी मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई.
हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई, वहीं अन्य 14 सवारियां घायल हो गई. मिनी बस में सवार सभी सवारियां बडलिया स्थिति गांव के एक ही परिवार की है और मसूदा में अपने किसी रिश्तेदार के यहां मायरा भरने गए थे और आते समय ये हादसा हुआ है.
घायलों को हाईवे एंबुलेंस के जरिए जेएलएन अस्पताल लाया गया. फिलहाल इस बारें में देर रात को मृतक के शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जिसका आज पोस्टमार्टम किया जाएगा. वहीं मामले में अनुसंधान किया जा रहा है, कि इस मामले में तीन से चार व्यक्ति को ज्यादा चोट लगी है बाकी सभी सामान्य है.
रिपोर्टर- अशोक भाटी
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें