Ajmer News: राजस्थान के अजमेर में पति-पत्नी ने सोमवार को जिला कलेक्टर को शिकायत देकर इच्छा मृत्यु की मांग की है. दोनों पति-पत्नी ने अतिक्रमणियों पर प्रशासन के ऊपर दबाव डालकर 40 वर्षों से काबिज जमीन को खाली करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. पीड़ित पति-पत्नी ने जिला कलेक्टर को शिकायत देकर राहत देने की मांग की है. साथ ही न्याय नहीं मिलने पर इच्छा मृत्यु की भी मांग की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


गांव कालेसरा निवासी महिला शारदा पत्नी कैलाश गुर्जर ने बताया कि पीसांगन रोड स्थित सरकारी स्कूल के पास 40 वर्षों से उसके परिवार का कब्जा बना रहा है. प्रशासन द्वारा कब्ज सुदा जमीन खाली करवाने के लिए उस पर दबाव बनाया जा रहा है और कानूनी कार्रवाई के लिए उस पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है. गांव में कई ऐसे अतिक्रमण है, जिन्होंने सरकारी जमीन पर 20-20 बीघा ज्यादा जमीन पर कब्जा कर रखा है लेकिन प्रशासन की नजरों में केवल उन्हीं की जमीन नजर आ रही है. 



पीड़ित महिला ने बताया कि गांव में कुछ अतिक्रमणियों द्वारा प्रशासन पर दबाव बनाकर जमीन खाली करवाने की कार्रवाई की जा रही है. गत दिनों पूर्व सरपंच पुत्र भी उसे जमीन पर पत्थर डाल अतिक्रमण करने का प्रयास किया था, जिसकी शिकायत पीसांगन थाने में किए जाने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई थी. 



पीड़ित महिला ने बताया कि उनकी जमीन पर 40 वर्षों से उसके ससुर भैरू गुर्जर का कब्जा था और आज पड़ोस में आज भी उसके परिवार के अन्य सदस्य अपने मकान बनाकर रहे हैं. ससुर द्वारा सड़क किनारे दुकान चलाई जाती थी, जिसके आज भी सबूत है लेकिन लगातार उन्हें जमीन खाली करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. इससे परेशान होकर आज उन्होंने जिला कलेक्टर को शिकायत दी है. शिकायत देकर उन्हें इच्छा मृत्यु की मांग की है.