Ajmer News: पुष्कर मेले में भजन सम्राट अनूप जलोटा ने बहाई भजनों की सरिता, भजन संध्या में जमकर श्रोता झूमे
Ajmer News: अंतराष्ट्रीय पुष्कर मेले में जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग की ओर से मेला स्टेडियम में आयोजित भजन संध्या में भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भजनों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया. भजन संध्या को ख्याति प्राप्त गायककार अनूप जलोटा ने `ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन` से भजन संध्या का शुभारंभ किया.
Ajmer News: अंतराष्ट्रीय पुष्कर मेले में जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग की ओर से मेला स्टेडियम में आयोजित भजन संध्या में भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भजनों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया. भजन संध्या को ख्याति प्राप्त गायककार अनूप जलोटा ने 'ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन' से भजन संध्या का शुभारंभ किया.
भजनों की कड़ी में अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम्, मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे,चांद अंगडाइयां ले रहा है,चांदनी मुस्कराने लगी है,श्याम पिया मेरी रंग दे चुनरियां,जग में सुंदर है दो नाम चाहे कृष्ण कहो या राम, श्याम तेरी बंशी कन्हैया तेरी बंशी पुकारे की प्रस्तुति दी.
वहीं देवेंद्र भारती ने तबले पर संगत दी. भजन सम्राट ने गुलाबी ठंड के बीच प्रसिद्ध गायककार पंकज उदास की याद में चिट्टी आई है, वतन से चिट्टी आई है की प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया. भजन संध्या से पूर्व अनूप जलोटा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पुष्कर मेले में देशभर के अलावा विदेशों से भी पर्यटक आते है. ऐसे में यहां पर विभिन्न संस्कृतियों का मिलन होता है.
इसके चलते हर कलाकार यहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए लालयित रहता है. मैं भी आज यहां आकर बहुत खुश हूं।गजलों से दूर होती युवा पीढ़ी के सवाल पर उन्होंने कहा कि आजकल के युवाओं को ठीक से हिंदी नहीं आती है तो उर्दू कहा से आएंगी. युवाओं को पहले ठीक से हिंदी सीखनी चाहिए उसके बाद उर्दू. उन्होंने युवा पीढ़ी से अच्छा संगीत, अच्छी भाषा व कविता सीखने की अपील की.
अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले के दौरान प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा का कार्यक्रम समय 7:00 बजे की जगह 9:00 बजे प्रारंभ हुआ, जिसके चलते मेला मैदान में उम्मीद के मुताबिक भीड़ नहीं जुट पाई. इस मौके पर संभागीय आयुक्त महेशचंद शर्मा, जिला कलक्टर लोकबंधु, एडीएम गजेन्द्र सिंह, ज्योति ककवानी, नगर परिषद सभापति कमल पाठक, एसडीएम गौरवकुमार मित्तल, आयुक्त कीर्ति कुमावत, भाजपा नेता अरूण वैष्णव आदि प्रबुद्धजन एवं मेलार्थियों ने भजन संध्या का लुफ्त उठाया.