Beawar:  बहरोड के निर्दलीय विधायक बलजीत यादव बुधवार को ब्यावर पहुंचे. विधायक यादव के चांग गेट स्थित महात्मा गांधी सर्किल पहुंचने पर शहरवासियों ने उनका मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया. स्वागत सत्कार के दौरान विधायक यादव ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद विधायक ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने वादा खिलाफी करते हुए उनकी 14 सूत्री मांगों की और ध्यान नहीं दिया है. जिसको लेकर वे राज्य की सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपनी मांगों के समर्थन में काले कपड़े पहनकर दौड़ लगाकर अपनी मांगों के लिए जन समर्थन जुटा रहे हैं. 


विधायक यादव ने कहा कि वे राज्य सरकार की सभी भर्तियों में राज्य के युवाओं को प्राथमिकता देने, सरकारी नौकरियों का भर्ती कलैण्डर जारी करने, पेपर लीक करने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाने तथा उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने, प्रदेश में एक साथ 5 लाख भर्तियां निकालकर युवाओं को शीघ्र नियुक्तियां देने, संविदाकार्मिको की मांगों को शीघ्र पूरा करने, तृतीय श्रेणी अध्यापकों को स्थानांतरण का लाभ देने तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कदम उठाने सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है.


यादव ने कहा कि इस हेतु वे लंबे समय से मुख्यमंत्री से मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी मांगों की और ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण उन्हें आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ा. इसके बाद विधायक यादव ने चांग गेट से दौड़ लगाना शुरू किया. चांग गेट से शुरू हुई दौड़ पाली बाजार, लौहारान चौपड़, एकता सर्किल, फतेहपुरिया चौपड़ से अजमेरी गेट स्थित सुभाष सर्किल पर सपंन्न हुई. जहां से आमजन का अभिवादन स्वीकार करते हुए यादव मसूदा के लिए प्रस्थान कर गए.


चांग गेट पर स्वागत सत्कार करने वालों तथा विधायक के साथ दौड़ लगाने वालों में आम आदमी पार्टी के निलेश बुरड, राधावल्लभ माहेश्वरी, शंकरलाल प्रजापति, मूलचंद अग्रवाल, धर्मेन्द्र कुमावत, सियाराम सिंगारिया, बाबूलाल सेन, सुरजमल, चन्नु यादव, शंकर यादव, राम यादव, शंभूसिंह यादव, विरेन्द्रसिंह यादव, सत्येन्द्र यादव, राजेन्द्र यादव, लखेन्द्र यादव, बाबू यादव, वीरू यादव तथा जगन्नाथ यादव सहित बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल थे.


Reporter- Dilip Chauhan


ये भी पढ़ें-


राजस्थान से हरीश चौधरी और दिव्या मदेरणा समेत इन नेताओं को कांग्रेस दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी, देखें नाम


राजस्थान में नक्सलवाद के बीज ! मेघवाल बोले- आदिवासियों को मुख्यधारा में नहीं लाया तो माहौल बनेगा हिंसक