Beawar,Ajmer: शहर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय परिसर स्थित महिला स्वास्थ्य केंद्र में विश्व नर्सेज डे के उपलक्ष्य मे चल रहे चार दिवसीय कार्यक्रमों का समापन समारोह के रूप में किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनिवार को महिला स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित समापन समारोह में बतौर अतिथि के रूप में नारी जन जागृती संस्थान की अध्यक्ष ममता गुप्ता सहित सदस्यों ने शिरकत की. समारोह का शुभारंभ नारी जन जागृती संस्थान की अध्यक्ष ममता गुप्ता तथा नर्सिंग टयूटर रेखा बाघ सहित अतिथियों ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल व मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण किया. इस मौके पर महिला स्वास्थ्य केंद्र की छात्राओं द्वारा ममता गुप्ता, सावित्री देवडा, सुशीला कुमावत, भावना पंवार, आसन दास आसवानी, पंकज कुमावत, नर्सिंग टयूटर रेखा बाघ का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया.


इस मौके पर अतिथियों द्वारा चार दिवसीय कार्यक्रम के दौरान आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान थ्री लेग रेस में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मोनिका प्रजापत व रिंकू, द्वितिय स्थान पर रहने वाली खुशी साहू तथा सरिता ढाका, इसी प्रकार चम्मच रेस में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सुनीता कंवर व द्वितीय स्थान पर किरण शर्मा को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. 


इस प्रकार से 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रियंका गोस्वामी व द्वितीय स्थान पर पायल राठौड़, चेहरे पर बिंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली हेमा अजमेर, व द्वितीय स्थान पर खुशी साहू, मेहंदी प्रतियोगिता की विजेता पलक शर्मा व द्वितीय स्थान पर प्रियंका गोस्वामी रही.


इसी प्रकार से खो खो प्रतियोगिता के तहत प्रथम स्थान पर रिंकू कुम्हार, प्रतिभा मीणा, सुनीता कंवर, आशा गुर्जर, गुनगुन, पूजा फुलवारी, खुशी साहू, ममता, दिव्या गोस्वामी वहीं म्यूजिकल चेयर में प्रथम मनसोर चौधरी व द्वितीय स्थान पर प्रतिभा मीणा, रंगोली प्रतियोगिता प्रथम अंजू कुम्हार, व सोनिया गोस्वामी तथा द्वितिय स्थान पर मुस्कान व गुनगुन रही. जिनको नारी जाग्रती संस्थान द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति देकर उन्हें सम्मानित किया.


साथ ही सभी विजेताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की. इस मौके पर नारी जन जागृति की सुशीला कुमावत पत्नी शैलेंद्र कुमावत की ओर से महिला स्वास्थ्य केंद्र में एक मार्बल की सरस्वती माता की मूर्ति देने की घोषणा की गई. जिसकी स्थापना आगामी नवरात्र पर्व पर केंद्र परिसर में की जाएगी. इस मौके पर महिला स्वास्थ्य केंद्र की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम की देकर उपस्थित सभी का मनमोह लिया.


मंच का संचालन अंबिका शर्मा ने किया. इस मौके पर राहुल शर्मा, राकेश शर्मा, मोहम्मद मंजूर खान, मांशी, अनामिका, मीनू, संजू, दरियाव, ममता, छाटी देवी, रेखा बाई, सुशीला, जेठू, रेखा लांगर तथा हेमा आदि मौजूद रही.


रिपोर्टर-दिलिप चौहान


ये भी पढ़ें- नागौर में सीएम अशोक गहलोत ने राजे के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- हम मिले हुए नहीं हैं, वो बहुत खतरनाक लोग हैं


यह भी पढ़ेंः  जैसलमेर के इन फोर्ट्स  की है डरावनी कहानियां