Ajmer news: ब्यावर होगा हरा भरा, हरित ब्यावरअभियान के तहत लगाय जाएगें 30 हजार पौधे
Ajmer news today: हरित ब्यावर अभियान को सफल बनाने हेतु उपखंड सभागार में ओएसडी रोहिताश सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयेाजन हुआ. ब्यावर प्रशासन की ओर से ब्यावर को हरा भरा करने के लिए सोमवार से हरित ब्यावर व हर घर हरियाली अभियान का आगाज किया जा रहा है.
Ajmer news: ब्यावर प्रशासन की ओर से ब्यावर को हरा भरा करने के लिए सोमवार से हरित ब्यावर व हर घर हरियाली अभियान का आगाज किया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत ब्यावर क्षेत्र में कम से कम 30 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. हरित ब्यावर अभियान को सफल बनाने हेतु उपखंड सभागार में ओएसडी रोहिताश सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयेाजन हुआ. बैठक में व्यापार मंडल, लॉयंस यूनिक, लघु उद्योग, नारी जन जागृति सहित अन्य संस्थाओं के सदस्यों ने भाग लिया.
बैठक में अभियान की जानकारी देते हुए एसडीएम मृदुल सिंह ने बताया कि ब्यावर को हरा भरा करने के लिए ओएसडी के निर्देश पर नगर परिषद प्रशासन ने अपने स्तर पर तैयारिया शुरु कर दी है. इसके तहत ब्यावर क्षेत्र के विभिन्न स्थानो पर जिसमें फैसिलीटी भूमि, पार्क, कार्यालय, स्कूल सहित अन्य आवश्यक स्थानो पर पौधारोपण कर ब्यावर को हरा भरा बनाने का प्रयास किया जाएगा.
सिंह ने इस बाबत ब्यावर वासियों से आग्रह कर अभियान का हिस्सा बनने की अपील की है. सिंह ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा स्वयंसेवी संगठनों का सहयोग लेकर अभियान को सफल बनाया जाएगा. अभियान के तहत हर स्थान पर जहां भी पौधे लगाए जाने है, उस स्थान की फोटो सहित पूरा रिकॉर्ड प्रबंधन किया जाएगा. लगाने से लेकर उनकी सुरक्षा हेतु टीगार्ड सहित अन्य आवश्यक देखरेख पूर्ण की गई है.