Ajmer: रूबी क्रेडिट सोसाइटी के खिलाफ लगातार कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किए जा रहे हैं और परिवारों को उम्मीद है कि उनके पैसे जिला प्रशासन उन्हें दिलाएगा. दर्जनों मुकदमे अजमेर की कोतवाली थाने में पहले ही दर्ज है और इसी बीच 24 जून को सरला देवी पत्नी राजकुमार ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया कि 2017 में उन्होंने अपनी बच्ची की शादी के लिए 50-50 हजार रुपये की 3 एफडी पीआर मार्ग पर स्थित रूबी क्रेडिट सोसाइटी के दफ्तर में कराई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिन्होंने अच्छे ब्याज का आश्वासन देकर पैसे देने की बात कही लेकिन अब प्यार मार्ग पर स्थित उनका दफ्तर भी बंद है और घर पर भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है. इस संबंध में लगातार पैसों की मांग करते करते हुए वह थक गई जिसके बाद उन्होंने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करा कर जांच शुरू की है. पुलिस ने धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पीड़ित की शिकायत पर अनुसंधान शुरू कर दिया है. 


मामले की जानकारी देते हुए थाने के एएसआई ने बताया कि रूबी क्रेडिट सोसाइटी के खिलाफ पहले भी दर्जनों मुकदमे दर्द है, जिनकी जांच की जा रही है और अब सरला देवी की ओर से भी शिकायत दी गई है. पुलिस इस मामले में भी तफ्तीश करने में जुटी है. गौरतलब है कि रूबी क्रेडिट सोसाइटी के संचालक राहुल दवे और उनके मैनेजर के खिलाफ अलग-अलग जिलों में भी कई मुकदमे दर्ज है और करोड़ों रुपये की हेराफेरी का मामला बताया जा रहा है. 


इस संबंध में पुलिस की ओर से रूबी क्रेडिट सोसाइटी के संचालकों को गिरफ्तार भी किया गया है और उनसे पूछताछ के बाद जेल भेजे गए हैं लेकिन जिन्होंने रूबी क्रेडिट सोसाइटी में पैसे जमा कराए को लेकर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके कारण सैंकड़ों की संख्या में परिवादी परेशान है, जिन्होंने पाई-पाई जोड़कर रूबी क्रेडिट सोसाइटी में अपने अच्छे वक्त के लिए पैसे जमा कराए थे, ऐसे में सभी पुलिस और प्रशासन से मामले में उचित कार्रवाई करते हुए जल्द न्याय की गुहार लगा रहे हैं.


Reporter: Ashok Bhati


यह भी पढ़ें - 


अजमेर में फिर से चोरों का आतंक, डेयरी से नकदी समेत चुराया पनीर और देसी घी


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें